भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान शुक्रवार से लापता, मायावती पर एफ़आईआर, म्यूनिख में शॉपिंग सेंटर पर हमला, आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत की मुश्किल और विराट कोहली का दोहरा शतक, ये हैं दिल्ली से छपने वाले अख़बारों की सुर्खियां.
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि अधिकारियों ने बताया है कि शुक्रवार सुबह से भारतीय वायुसेना का मालवाहक विमान एएन32 बंगाल की खाड़ी में चेन्नई से 300 मील दूर लापता हो गया है.
अख़बार लिखता है कि इस विमान में पिछले दो हफ़्तों में तीन बार तकनीकी गड़बड़ियां दर्ज की गई थीं.
एएन32 विमान आख़िरी बार 2009 में अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में क्रैश हुआ था, इसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी.
द पायोनियर ने लिखा है कि लापता विमान का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना और कोस्ट गार्ड ने बंगाल की खाड़ी में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया है.
द स्टेट्समैन ने जर्मनी के म्यूनिख हमले को सुर्खी बनाते हुए लिखा है कि फ्रांस और बेल्जियम के चरमपंथी हमलों के बाद यूरोप पहले से ही चेता हुआ है. जर्मनी अब तक फ्रांस जैसे बड़े जिहादी हमलों से बचा हुआ था लेकिन हाल ही में एक प्रवासी लड़के ने चाकू और कुल्हाड़ी से ट्रेन में हमला कर पांंच लोगों को घायल कर दिया था उसके बाद म्यूनिख में गोलीबारी की ये घटना हुई है.
द पायोनियर ने लिखा है कि आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के खिलाफ़ सभी पार्टियों के सांसद लामबंद हुए.
संसद के सुरक्षा घेरे का वीडियो बनाने वाले भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से माफ़ी मांगी लेकिन उनकी मुसीबत ख़त्म नहीं हुई.
सभी पार्टियों के सांसदों ने उनके खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की वहीं बचाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा गुजरात में दलितों के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मान के खिलाफ़ हंगामा कर रही है.
जनसत्ता अख़बार लिखता है कि अभद्र नारों पर बसपा प्रमुख मायावती समेत चार लोगों पर लखनऊ में एफ़आईआर दर्ज की गई है.
भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति और उनकी मां तेतरा देवी ने हज़रत गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. तेतरा देवी ने अपनी जान को ख़तरा भी बताया.
बसपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान नारों में महिलाओं के खिलाफ़ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने मामले में ये एफ़आईआर दर्ज की गई है.
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने लिखा है कि भारत प्रशासित कश्मीर में सत्ताधारी पार्टी पीडीपी के एक मंत्री हसीब द्राबू की पत्नी रूही नज़की ने कहा है कि महबूबा मुफ्ती सरकार को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए क्योंकि बच्चों के क़त्ल, लोगों को अंधा करना और जनता का गला घोंटना ग़लत है. इससे पीडीपी सरकार के खिलाफ़ राज्य में बढ़ते गुस्से का संकेत मिलता है. एक फ़ेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हिज़बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन पर कार्रवाई अनैतिक, दुखद और ग़लत है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का दोहरा शतक भी चर्चा में है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि वेस्ट इंडीज़ के साथ खेेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में गैब्रिएल की गेंद पर आउट होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने 200 रन बनाए वहीं आर अश्विन ने तीसरा टेस्ट शतक जड़ा. भारत ने पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 566 रन बनाकर पारी घोषित की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)