10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज़ाकिर नाइक की संस्था से जुड़ा युवक गिरफ़्तार

अश्विन अघोर मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए केरल पुलिस ने विवादित मुस्लिम उपदेशक ज़ाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े एक युवक को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार किए गए युवक का नाम अर्शिद क़ुरैशी बताया जा रहा है. महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क़ुरैशी के […]

Undefined
ज़ाकिर नाइक की संस्था से जुड़ा युवक गिरफ़्तार 3

केरल पुलिस ने विवादित मुस्लिम उपदेशक ज़ाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े एक युवक को गिरफ़्तार किया है.

गिरफ़्तार किए गए युवक का नाम अर्शिद क़ुरैशी बताया जा रहा है.

महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क़ुरैशी के ख़िलाफ़ कोच्चि में धारा 120 बी (आपराधिक साज़िश), 153 ए (समुदायों के बीच द्वेष फैलाने) और गैर क़ानूनी गतिविधियों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कोच्चि पुलिस ने क़ुरैशी को महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी शाखा की मदद से नवी मुंबई से गिरफ़्तार किया है.

गिरफ़्तारी के तुरंत बाद कुरैशी को नवी मुंबई के बेलापुर अदालत में पेश किया गया.

अदालत से 25 जुलाई तक ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद कुरैशी को लेकर केरल पुलिस टीम कोच्चि रवाना हो गयी.

Undefined
ज़ाकिर नाइक की संस्था से जुड़ा युवक गिरफ़्तार 4

ज़ाकिर नाइक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होली आर्टिसन बेकरी में हमले के बाद चर्चा में आए थे.

हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को ज़ाकिर नाइक से प्रभावित बताया गया था.

हालांकि नाइक ने बाद में स्काइप पर किए गए एक प्रेस कांफ्रेस में ख़ुद को शांति का दूत कहा था.

ज़ाकिर नाइक की पीस टीवी पर बांग्लादेश में प्रतिबंध लगा दिया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें