इस्लामाबाद : लश्कर -ए -तैयबा के चीफ हाफिज सईद ने गुंजरावाला में रैली के दौरान कहा कि मरने के कुछ दिनों पहले बुरहान वानी ने मुझे फोन कर कहा था कि उसकी अंतिम इच्छा मुझसे बात करने की थी. अब मैं शहीद होने की तैयार हूं. बुरहान वानी के मौत के बाद हाफिज सईद की यह दूसरी रैली है.
हाफिज सईद ने कहा कि दुख्तरान-ए-मिल्लत संगठन की प्रमुख आशिया अंद्राबी ने मुझे फोन किया. ‘कश्मीर कांरवां’ के नाम से आयोजित रैली के दौरान हाफिज ने कहा कि मेरी बहन आशिया अंद्राबी ने मुझे फोन किया और 15 मिनट तक रोती रही और कहा कि मेरे भाइयो तुम कहां हो’"आशिया अंद्राबी कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेता है.