वेस्ट इंडीज़ के एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आज से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि कभी-कभी कड़े फ़ैसले लेने की ज़रूरत होती है.
मीडिया से मुखातिब कोहली दरअसल भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन और केएल राहुल के बारे में बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा, "केएल राहुल ने खुद को तीसरे ओपनर के रूप में स्थापित कर लिया है. कई बार हमें कठिन फ़ैसले लेने पड़ते हैं. लेकिन सभी को बराबर का मौका दिया जाएगा. खिलाड़ियों को उस मौक़े का इंतज़ार करना चाहिए."
विराट ने कहा कि एंटीगुआ का विकेट भारत से बहुत अलग नहीं है. ये एक अच्छा बैटिंग विकेट साबित होना चाहिए.
ख़ासतौर से मोहम्मद शमी की तारीफ़ करते हुए विराट कोहली ने कहा कि वो बहुत अच्छी गंदबाज़ी कर रहे हैं और उम्मीद है कि उनका प्रदर्शऩ अच्छा रहेगा. विराट ने कहा कि सिरीज़ की शुरुआत वे आक्रामक अंदाज़ में करना चाहते हैं.
वहीं वेस्ट इंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा,"टीम के युवा खिलाड़ियों को लेकर मैं काफ़ी आश्वस्त हूं. विकेट धीमा है ऐसे में उसके बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं. उम्मीद है कि हमारे युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे."
भारतीय टीम वेस्ट इंडीज़ में चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलनेवाली है.
इससे पहले 2007 में राहुल द्रविड़ और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम ने श्रृंखला जीती थी.
टीम के नए कोच अनिल कुंबले के लिए भी ये खुद को साबित करने का पहला मौका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)