तुर्की के इस्तांबुल में बॉसपोरस पुल को क़ब्ज़े में लिए सैनिकों की टुकड़ी ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
ये लोग सेना के उस समूह का हिस्सा थे जिसने मुल्क में तख़्तापलट की कोशिश की थी.
तुर्की के सरकारी टीवी में वो लोग हाथों को सर पर रखे चलते दिखे. इन लोगों ने फ़ौजी लिबास पहन रखे थे.
सरकारी समाचार एजेंसी का कहना था कि 50 जवानों को गिरफ़्तार किया गया.
इधर तुर्की में तख़्तापलट की वजह से जारी अनिश्चितता के बीच सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी अंकारा में रात भर जारी रही झड़पों में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से ज़्यादातर आम नागिरक हैं.
वीडियो: तख़्तापलट की कोशिश, टैंकों पर चढ़े लोगप्रधानमंत्री बिनाली युल्दरम ने कहा है कि हालात क़ाबू में हैं और अबतक 130 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
युल्दरम ने सेना से कहा है कि वो तख़्तापलट करने वाले गिरोह के ज़रिये इस्तेमाल किए जानेवाले विमानों को मार गिराएं.
तुर्की में तख़्तापलट की कोशिशशुक्रवार को सेना के एक समूह ने दावा किया था कि उसने सत्ता पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
राष्ट्रपति रैचेप तैयप एर्दोआन ने इस्तांबुल में कहा है तख़्तापलट के प्रयास को ‘देशद्रोह’ क़रार दिया है.
सेना प्रमुख इस समय कहां है ये मालूम नहीं है. उन्हें सत्तापलट की कोशिश करने वाले सेना के एक समूह ने शुक्रवार रात को बंधक बना लिया था.
मुख्य शहरों में से बीच बीच में गोलीबारी की आवाज़े आ रही हैं.
इस्तांबुल में तक़सीम चौराहे के पास दो बड़े धमाकों की आवाज़ सुनी गई है. साथ ही लड़ाकू विमानों की तेज़ आवाज़ भी लोग सुन पा रहे हैं.
इस्तांबुल का हवाई अड्डा सेना के क़ब्ज़े में है और विमानों की आवाजाही शुरु हो गई है. उड़ाने बीच में कुछ देर के लिए रद्द हो गई थीं.
सरकारी समाचार एजेंसी का कहना है कि अंकारा में सेना के विशेष दस्ते के हेडक्वाटर्स में 17 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
एक लडा़कू विमान ने तख़्तापलट की कोशिश करनेवाले समूह के हेलीकॉप्टर को मार गिराया है.
देश में सत्तापलट की कोशिश की गई है जिसका दावा सेना के एक धड़े ने किया था.
राष्ट्रपति रैचेप तैयप एर्दोआन ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि सेना में बदलाव लाए जाएंगे और तख़्तापलट की कोशिश करने वाले सफ़ल नहीं हों पाएंगें.
समाचार एजेंसी एपी ने स्पीकर इसमाइल काहरमान के हवाले से कहा है कि संसद के एक हिस्से में एक बम धमाका हुआ है, जिसमें कुछ पुलिसवाले घायल हुए हैं.
सेना एक धड़े के ज़रिये टीवी पर प्रसारित बयान में कहा था कि देश पर ‘पीस काउन्सिल’ का नियंत्रण है और कर्फ़्यू और मार्शल लॉ लागू कर दिया गया है. इस बयान में ये भी कहा गया है कि तुर्की में नया संविधान होगा.
तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली युल्दरम ने इसकी निंदा की थी और कहा था कि सत्ता पर सरकार का नियंत्रण है.
एनटीवी पर जारी एक बयान में कहा गया है, "देश की सत्ता पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया गया है." इस समूह के नेतृत्व के बारे में अभी जानकारी नहीं है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक अंकारा में तुर्की के सरकारी टीवी के दफ़्तर में सैनिक घुस गए थे.
इस्तांबुल में पुल को बंद कर दिया गया है और बॉस्फ़ोरस और फ़तिह सुल्तान मेहमत ब्रिज पर ट्रैफ़िक को रोक दिया गया है.
टीवी पर जारी एक बयान में कहा गया था कि सेना ने लोकतंत्र को बचाने के लिए ये क़दम उठाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)