सतगावां : थाना क्षेत्र की पंचायत कोठियार के मुखिया पर एक महिला की ओर से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. महिला की शिकायत पर सतगावां थाना पुलिस ने मुखिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार कोठियार निवासी महिला ने मुखिया ब्रह्मदेव राय पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर पिछले दो दिनो से चर्चा चल रही थी. लेकिन पुलिस ने इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया था. बताया जाता है कि मंगलवार को थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला को थाने भी बुलाया. इसके बाद मंगलवार देर शाम आरोपी मुखिया पर मामला दर्ज कर लिया गया.