लंदन : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने कार्यालय-सह- आवास 10 डाउनिंग स्टरीट में अंतिम रात्रिभोजन में भारतीय मसालेदार व्यंजन का लुत्फ उठाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम रात्रिभोजन में उन्होंने हैदराबादी सैफ्रन चिकेन, कश्मीरी रोगन जोश और समोसे जैसे भारतीय मसालेदार व्यंजन का आर्डर दिया था.
मध्य लंदन के केन्निंग्टन तंदूरी ने ट्वीट किया कि अंतिम रात्रिभोजन के आर्डर में उसने पूर्व प्रधानमंत्री बनने जा रहे कैमरन के लिए रात का भोजन पहुंचाया. रेस्तरां के प्रबंधक डॉ. कोवसार हक ने कहा, ‘‘इन व्यंजनों में हैदराबाद सैफ्रन चिकेन, कश्मीरी रोगान जोश, नशीली गोश्त, केटी मिक्स्ड ग्रील :लैंब एंड चिकेन:, चिकेन जलफ्रैजी, साग आलू, साग पनीर, पालक गोश्त, समोसे, नान और चावल आदि शामिल थे. ‘
रेस्तरां ने कहा, ‘‘रेस्तरां सभी दलों के नेताओं के बीच पसंदीदा है. वर्ष 1985 में कन्निंग्टन तंदूरी खुला, तब से 10, डाउनिंग स्टरीट के बाशिंदों ने केन्निंग्टन तंदूरी के भोजन का आनंद लिया है और केटी आशा करता है कि ऐसा आगे भी जारी रहेगा. ‘ कैमरन ने अक्सर भारतीय भोजन के प्रति अपनी चाहत की चर्चा की है जिसमें समोसा उनका प्रिय है.