ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है वो बुधवार को पद से इस्तीफ़ा देंगे और उसी दिन टेरीज़ा मे देश की नई प्रधानमंत्री बनेंगी.
59 वर्षीय टेरीज़ा मे ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. वो 2010 से देश की गृह मंत्री हैं.
टेरीज़ा मे ने कहा है कि वो यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की विदाई सफलतापूर्वक करवाएंगी.
एक बयान में टेरीज़ा मे ने कहा कि वो कंज़रवेटिव पार्टी की नेता चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हैं.
डेविड कैमरन ने कहा कि इस्तीफ़ा सौंपने से पहले एक और कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
जनमत संग्रह के ज़रिए ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर आने के फ़ैसले के बाद, कैमरन ने कहा था कि वो प्रधानंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे देंगे.
इसके बाद कंज़रवेटिव पार्टी में नए नेता के चुनाव की दौड़ शुरू हो गई थी. सोमवार को ही आंद्रेया लेडसम इस दौड़ से हट गई थीं.
अपनी प्रतिद्वंद्वी को लेकर उनके बयान की काफ़ी तीखी आलोचना हुई थी.
उन्होंने कहा था कि वो अपने प्रतिद्वंद्वी से कहीं ज़्यादा सक्षम हैं क्योंकि उनके संतान हैं. टेरीज़ा मे निःसंतान हैं.
नाम वापसी की घोषणा के समय आंद्रेया लेडसम ने कहा था कि ये राष्ट्रहित में होगा कि नए नेता की जल्द से जल्द नियुक्ति हो ताकि ब्रिटेन यूरोप से बाहर आने की प्रक्रिया शुरू करे.
इस तरह से केवल गृह मंत्री टेरीज़ा मे ही कंज़रवेटिव पार्टी के नेतृत्व की रेस में रह गई थीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विट र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)