Advertisement
आइआइटी खड़गपुर छात्रों को खुश रहने का पाठ भी पढ़ायेगा
खुशी और पॉजिटिव सोच पैदा करने की कवायद कोलकाता : इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए मशहूर आइआइटी खड़गपुर अब अपने छात्रों को खुश रहने और जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखने का पाठ भी पढ़ायेगा. इसके लिए कैंपस में एक सेंटर बनाया जायेगा, जो कोर्स, रिसर्च और ग्राउंड एक्टिविटीज के जरिये छात्रों को प्रेरणा देगा. […]
खुशी और पॉजिटिव सोच पैदा करने की कवायद
कोलकाता : इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए मशहूर आइआइटी खड़गपुर अब अपने छात्रों को खुश रहने और जीवन के प्रति सकारात्मक सोच रखने का पाठ भी पढ़ायेगा. इसके लिए कैंपस में एक सेंटर बनाया जायेगा, जो कोर्स, रिसर्च और ग्राउंड एक्टिविटीज के जरिये छात्रों को प्रेरणा देगा.
इस केंद्र के बनाने पर 10 लाख डॉलर (6.71 करोड़ रुपये) खर्च होंगे. इसे तैयार होने में तीन साल का वक्त लगेगा. यह सेंटर एक अनोखी शुरुआत है, जो यहां के छात्रों को ज्यादा मानवीय बनाने में मदद करेगा. सेंटर शोध के साथ ही खुश रहने के लिए एक इकोसिस्टम डेवलप करेगा. इस प्रोजेक्ट में यहां से पढ़कर निकले प्रभावशाली लीडर्स, इनोवेटिव इंजीनियर्स, केयरिंग इम्प्लॉयर्स, स्मार्ट और क्रिएटिव इम्प्लॉई की मदद ली जायेगी.
ऐसे आया विचार
आइआइटी खड़गपुर के निदेशक पार्थ प्रतीम चक्रवर्ती ने बताया- इंस्टीट्यूट के एलुमनी सतिंदर सिंह रेखी से बातचीत के दौरान ही इस विचार का जन्म हुआ
रेखी का कहना था कि वह छात्रों में सेंस ऑफ हैप्पीनेस के जरिये उनके एसेसमेंट में सुधार करना चाहते हैं, मुझे यह पसंद आया.
छात्रों के बीच हैप्पीनेस और पॉजिटिव साइकोलॉजी को प्रमोट करना मकसद है
जल्द शुरू होगा काम
भारत के सबसे पुराने आइआइटी ने इस सेंटर का नाम भी सोच लिया है.
नाम होगा- रेखी सेंटर फॉर साइंस ऑफ हैप्पीनेस
इंस्टीट्यूट अपने एलुमनी सतिंदर सिंह रेखी के नाम पर सेंटर का नाम रखेगा. रेखी ही इसके चेयरमैन होंगे
सूत्रों के मुताबिक, संस्थान ने इस सेंटर के लिए जगह तय कर ली है और काम भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement