अमरीका सेना ने ट्रांसजेंडरों पर लगी पाबंदी हटा दी है. अब ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग देश की सशस्त्र सेनाओं में खुलेआम काम कर सकेंगे.
इस बारे में एक साल के भीतर नीति तैयार की जाएगी. इस नीति के आधार पर सेना में काम करते वक्त लिंग परिवर्तन की इजाज़त दी जाएगी और इसके आधार पर स्वास्थ्य देखभाल के मानक तय होंगे.
इस नीति के जरिए ये सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी को भी लैंगिक आधार पर सेवामुक्त नहीं किया जाए.
सेना में काम कर रहे ट्रांसजेंडर अब खुलकर अपनी पहचान ज़ाहिर कर सकेंगे.
अमरीकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा कि अमरीकी सेना सभी मौजूद प्रतिभाओं का उपयोग करना चाहती है.
इस नीति के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय के नए लोगों को तब तक सेना में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी जब तक कि ये कार्यक्रम पूरी तरह लागू न हो जाए.
अनुमान है कि अमरीकी सेना में लगभग चार हजार ट्रांसजेंडर काम करते हैं.
ब्रिटेन, इसराइल और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को सेना में भर्ती होने की इजाज़त है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)