7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘रेप पीड़िता के साथ सेल्फ़ी’ ने दिलवाया इस्तीफ़ा

बलात्कार पीड़िता के साथ कथित तौर पर सेल्फ़ी खींचने वाली राजस्थान महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर ने इस्तीफ़ा दे दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को इस मामले पर तलब किया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान आयोग की सदस्य और प्रमुख […]

Undefined
'रेप पीड़िता के साथ सेल्फ़ी' ने दिलवाया इस्तीफ़ा 3

बलात्कार पीड़िता के साथ कथित तौर पर सेल्फ़ी खींचने वाली राजस्थान महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को इस मामले पर तलब किया है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान आयोग की सदस्य और प्रमुख को इस ‘अति असंवेदनशील’ काम के लिए उनकी निंदा भी की है.

सौम्या गुर्जर ने अपना इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भेज दिया है.

दरअसल उनकी उस सेल्फ़ी पर विवाद उठ गया जिसमें उन्हें एक ऐसी महिला के साथ देखा जा सकता है जिसका कथित तौर पर बलात्कार हुआ था.

इस सेल्फ़ी की फ़ेसबुक और ट्विटर पर काफ़ी आलोचना हुई.

ये सेल्फ़ी बुधवार को खींची गई थी. सौम्या गुर्जर आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा के साथ जयुपर के एक महिला थाने में कथित तौर से इस बलात्कार पीड़िता से मिलने गई थीं.

महिला आयोग की सदस्य सौम्या गुर्जर ने जो सेल्फ़ी खींची उसमें आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को भी साफ देखा सकता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने वाली इस तस्वीर पर राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले पर लिखित जवाब मांगा है.

Undefined
'रेप पीड़िता के साथ सेल्फ़ी' ने दिलवाया इस्तीफ़ा 4

महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने पीटीआई से हुई बात में मामले पर अपनी सफाई भी दे डाली है.

उन्होंने कहा, "महिला आयोग सदस्य ने जब सेल्फ़ी खींची उस समय मैं पीड़ित महिला से बात कर रही थी. मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये सेल्फ़ी कब ली गई. ऐसी किसी भी चीज़ का मैं समर्थन नहीं करतीं हूं और मैंने उनसे लिखित में जवाब भी मांगा है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें