मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की एक सेल्फ़ी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.
सचिन ने फ़ेसबुक और ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की है.
विदेश में छुट्टियां बिता रहे सचिन ने एक हाईवे से गुज़रते समय सेल्फ़ी ली है, जहाँ ज़मीन के कटाव और पानी की धारा मिल रही हैं और ये भारत के मानचित्र की तरह दिख रहा है.
सचिन ने ट्वीट किया, "सफ़र के दौरान ये द्वीप दिखा जो भारत के नक्शे जैसा लगा. सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा."
सचिन की ये ख़ास सेल्फ़ी सोशल मीडिया में खूब चर्चित हो रही है और लोग इस तस्वीर को काफ़ी पसंद कर रहे हैं.
सचिन ने कुछ दिनों पहले फिशिंग करते हुए खींची गई कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)