तुर्की के शहर इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए बम धमाके में कम से कम 36 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हुए हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के नज़दीक धमाके किए हैं.
कहा जा रहा है कि हमले के लिए कलाशनिकोव राइफ़ल का इस्तेमाल भी किया गया.
सरकार और कुर्द चरमपंथियों के बीच बीते साल संघर्ष विराम ख़त्म होने के बाद तुर्की में हाल के महीनों में कई बम धमाके हुए हैं.
अमरीकी विदेश विभाग ने हाल ही में अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की थी कि वे तुर्की जाएं तो सावधानी बरतें.
इन हमलों के लिए कुर्द पृथकतावादियों या इस्लामिक स्टेट को ज़िम्मेदार माना गया है.
हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है और लोगों से कहा गया है कि वे अतातुर्क हवाई अड्डे से दूर रहें. घायलों को टैक्सियों और एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)