21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस के जेट विमान को मार गिराने के लिए मुआवजे की पेशकश से तुर्की के प्रधानमंत्री मुकरे

अंकारा : तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरीम नवम्बर में मॉस्को के सैन्य विमान को मार गिराने के लिए रूसके सामने रखी गई मुआवजे की पेशकश से पीछे हट गए हैं. मीडिया ने यह खबर दी है. सीएनएन…तुर्क ने यिलदिरीम के हवाले से कहा, ‘‘रूस को मुआवजा देने की योजना नहीं है, हमने केवल खेद जताया […]

अंकारा : तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरीम नवम्बर में मॉस्को के सैन्य विमान को मार गिराने के लिए रूसके सामने रखी गई मुआवजे की पेशकश से पीछे हट गए हैं. मीडिया ने यह खबर दी है.

सीएनएन…तुर्क ने यिलदिरीम के हवाले से कहा, ‘‘रूस को मुआवजा देने की योजना नहीं है, हमने केवल खेद जताया है.’ कुछ घंटे पहले उन्होंने कहा कि अंकारा घटना के लिए मुआवजे की पेशकश करने को तैयार है. विमान को मार गिराने की घटना के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आ गया था.
यिलदिरीम ने कल देर शाम सरकारी टीवी नेटवर्क टीआरटी से कहा, ‘‘हमने कहा है कि अगर जरूरत हुई तो हम मुआवजे का भुगतान करने को तैयार हैं.’ दोनों देशों के बीच राजनयिक संकट में बड़ीसफलता मिलने के एक दिन बाद यह भ्रम पैदा हुआ है जब तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैयिप इरडोगन ने रूस की तरफ मित्रता का हाथ बढाया था.
क्रेमलिन ने कहा कि इरडोगन ने घटना के लिए माफी मांगी जो तुर्की…सीरिया की सीमा पर हुई. लेकिन तुर्की के अधिकारियों ने कहा कि इरडोगन ने रूस के अपने समकक्ष ब्लादीमिर पुतिन को पत्र लिखकर घटना पर ‘‘दुख जताया’ न कि सीधे माफी मांगी. क्रेमलिन ने कहा कि मुआवजे की पेशकश से पीछे हटने के बावजूद इरडोगन और पुतिन विमान को मार गिराने की घटना के बाद पहली बार बुधवार को फोन पर बातचीत करने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें