14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरोपियन यूनियन ने कहा, जल्द बाहर निकले ब्रिटेन

ब्रसेल्स : शिखर सम्मेलन से पहले यूरोपीयन संघ के सांसदों ने ब्रिटेन पर संघ से जल्दी अलग होने का दबाव बनाया ब्रसेल्स, 28 जून (एपी) यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में ब्रिटेन के अभूतपूर्व मतदान पर चर्चा के लिए यूरोपीय संघ के सांसद एक आपात सत्र बैठक का आयोजन कर रहे हैं. मंगलवार […]

ब्रसेल्स : शिखर सम्मेलन से पहले यूरोपीयन संघ के सांसदों ने ब्रिटेन पर संघ से जल्दी अलग होने का दबाव बनाया ब्रसेल्स, 28 जून (एपी) यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में ब्रिटेन के अभूतपूर्व मतदान पर चर्चा के लिए यूरोपीय संघ के सांसद एक आपात सत्र बैठक का आयोजन कर रहे हैं.

मंगलवार के सत्र के लिए एक गैर-बाध्यकारी मसौदा प्रस्ताव रखा गया, जिसमें यह कहा गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के ईयू नेताओं को ब्रिटिश जनमत संग्रह के नतीजों से अवगत कराते ही यह प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए.मंगलवार को ब्रसेल्स में होने वाले शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरन जनमत संग्रह और संभवत: ब्रिटेन के भविष्य को लेकर अपने विचार साझा करने वाले हैं.

बहरहाल, उन्होंने संकेत दिया है कि यूरोपीय संघ से अलग होने के संदर्भ में अक्तूबर तक ब्रिटेन ‘एग्जिट क्लॉज’ के नाम से मशहूर अनुच्छेद 50 को लागू करने की प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकता है.ईयू सदस्य देश ब्रिटेन में मचे राजनीतिक उथल पुथल से अवगत हैं, लेकिन बाजार को शांत करने और यूरोपीय नागरिकों को आश्वस्त करने के इरादे से वे जल्द से जल्द अनुच्छेद 50 को अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू कर देना चाहते हैं

गौरतलब है कि पिछले दिनों ब्रिटेन में हुए जनमत संग्रह के बाद नतीजे आये थे. जनमत संग्रह के बाद तसवीर साफ हो गयी थी कि ब्रिटेन के लोग यूरोपियन यूनियन में नहीं रहना चाहते है. इस फैसले के बाद से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पद छोड़ने की घोषणा की थी.

ब्रिटेन के इस फैसले से पूरी दुनिया में भूचाल आ गयी थी. दुनिया भर के शेयर बाजार ढह गये. उधर ब्रिटेन में इस फैसले को लेकर मंथन शुरू हो गया है. कई लोगों ने फिर से जनमत संग्रह कराने के लिए याचिका दिया. इस याचिका में 30 लाख लोगों ने हस्ताक्षर कर ब्रिटेन में फिर से जनमत संग्रह कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें