पिछले कई दिनों की तरह आज भी दिल्ली से प्रकाशित अंग्रेज़ी अख़बारों के पहले पन्ने पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी बने हुए हैं.
एनएसजी में भारत की सदस्यता, अनिल कुंबले का भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच चुना जाना और ब्रितानी जनमत संग्रह से जुड़ी ख़बरें आज के अख़बारों में प्रमुखता से प्रकाशित हैं.
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ लिखता है, " मोदी ओपंस ए विंडो, एनएसजी डोर स्टिल शट " यानी मोदी ने खिड़की खोली लेकिन एनएसजी का दरवाज़ा अब भी बंद.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ लिखता है , "मोस्ट नेशंस बैक इंडिया, चाइना लास्ट हर्डन इन एनएसजी" यानी ज़्यादातर राष्ट्रों ने भारत का समर्थन किया, चीन बना अंतिम रोड़ा.
अपनी रिपोर्ट में अख़बार कहता है, "गुरुवार को भारतीय कूटनीति के सामने चीन की दीवार गिरती नज़र आई. चीन अलग-थलग नज़र आया क्योंकि उसके अलावा 48 देशों के समूह के सभी सदस्यों ने सोल बैठक में भारत को इस संभ्रांत अंतरराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी क्लब में शामिल करने के पक्ष में वोट किया."
सुब्रमण्यम स्वामी से जुड़ी एक ख़बर में द हिंदू’ लिखता है, "स्वामी अनफ़ेज़्ड, कीप्स अटैक ऑन सीईए " यानी बेफ़िक्र स्वामी ने मुख्य आर्थिक सलाहकार पर हमला जारी रखा. इसी ख़बर पर इंडियन एक्सप्रैस लिखता है, "स्वामी ने जेटली पर निशाना साधाः जो वो कह रहे हैं उससे कोई मतलब नहीं, मैं प्रधानमंत्री से बात करता हूं."
‘द इंडियन एक्सप्रैस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने वर्ष 1995 में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ख़ुफ़िया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो से नज़र रखवाई थी.
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक़ सोनिया भी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से जानकारियां लेकर नरसिम्हा राव पर नज़र रखे हए थीं. ये ख़बर लेखक विनय सीतापति की नई किताब के हवाले से लिखी गई है.
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने गुरुवार को एनडीएमसी अधिकारी की हत्या के मामले में अपनी भूमिका होने के आम आदमी पार्टी के आरोपों को ख़ारिज किया. ये ख़बर भी आज के अंग्रेज़ी अख़बारों के पहले पन्ने पर है.
वहीं हिंदी अख़बार नवभारत टाइम्स ने रमज़ान के महीने में होने वाली सियासी इफ़्तार पार्टियों से जुड़ी ख़बर प्रकाशित करते हुए लिखा है, "इफ़्तार की सियासत में अब बदले नज़र आएंगे खिलाड़ी."
रिपोर्ट के मुताबिक़ ‘इस बार कांग्रेस इफ़्तार पार्टी नहीं करेगी जबकि आरएसएस भी अपने एक संगठन के ज़रिए बड़े पैमाने पर इफ़्तार का आयोजन करके मुस्लिमों से दोस्ती का हाथ बढ़ा रही है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)