10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#DU Admission : डीयू में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा तीन लाख के पार

।। ब्यूरो ।। नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए अब तीन दिन और शेष रह गये हैं. अब तक विश्वविद्यालय के यूजी एडमिशन पोर्टल पर तीन लाख से अधिक छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. यदि आप भी डीयू के स्नातक कोर्सेज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो […]

।। ब्यूरो ।।

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए अब तीन दिन और शेष रह गये हैं. अब तक विश्वविद्यालय के यूजी एडमिशन पोर्टल पर तीन लाख से अधिक छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. यदि आप भी डीयू के स्नातक कोर्सेज के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो शेष बचे इन दिनों में जल्द से जल्द आवेदन पूरा करा दें.
यूजी एडमिशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करनेवालों में से एक लाख से अधिक छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान नहीं किया है. इन छात्रों का आवेदन पूरा नहीं है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फीस का भुगतान 19 जून शाम छह बजे तक किया जा सकता है. यदि 19 जून शाम छह बजे तक आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दिया है, लेकिन किन्हीं कारणों से फीस नहीं जमा कर पायें हैं, तो अगले दिन यानी 20 जून दोपहर 12 बजे हर हाल में फीस का भुगतान करना होगा. अन्यथा आपका आवेदन रद हो जायेगा.
आवेदन के लिए इन दस्तावेज को रखें तैयार
-हाल का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
-स्कैन किया हुए हस्ताक्षर.
-10वीं बोर्ड सर्टिफिकेट (स्व प्रमाणित).
-12वीं का मार्कशीट (स्व प्रमाणित).
-जाति प्रमाणपत्र (स्व प्रमाणित).
-आय प्रमाणपत्र (ओबीसी नॉन-क्रीमीलेयर के लिए).
-स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट (स्व प्रमाणित) (यदि लागू हो).
-एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी सर्टिफिकेट (स्व प्रमाणित) (यदि लागू हो).
* अब तक 3.03 लाख रजिस्ट्रेशन
डीयू के स्नातक कोर्सेज के लिए गुरुवार शाम छह बजे तक 3,03,879 छात्र रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इनमें से केवल 1,84,810 छात्रों ने ही अपनी फीस का भुगतान किया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के 16वें दिन आवेदन करनेवाले में लड़के और लड़कियों लगभग बराबर चुकी है. कुल आवेदन में अब तक 92,387 लड़कों ने और 92,413 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वर्गवार आवेदन में सामान्य वर्ग के तहत अब तक 1,22,194 अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत 30,592 अनुसूचित जाति के तहत 26,486 और अनुसूचित जनजाति के तहत 4,627 आवेदन हो चुके हैं.
* एडमिशन काउंसेलिंग
-मैंने 81 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है. मेरे हिंदी में 49 अंक, इंगलिश में 82 अंक, मैथ्स में 96 अंक, फिजिक्स में 86 अंक, केमिस्ट्री में 89 अंक हैं. मैं इंगलिश ऑनर्स, पॉलिटिकल ऑनर्स या बीए करना चाहता हूं. क्या इन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने पर अंक कटेंगे? -कार्तिकेय सिंह
रजिस्ट्रेशन करने पर कोई अंक नहीं कटेगा. एडमिशन के समय स्ट्रीम बदलने पर अंकों की कटौती की जायेगी.
-मेरा 10वीं बोर्ड का सर्टिफिकेट अभी तक नहीं आया है. क्या 10वीं की मार्कशीट के आधार पर आवेदन कर सकता हूं? -रवीश दास
जन्मतिथि सत्यापन के लिए आपको दसवीं बोर्ड सर्टिफिकेट की प्रति को स्वप्रमाणित करके अपलोड करना होगा.
-मैंने कॉमर्स और मैथ्स के साथ 90 प्रतिशत अंकों में 12वीं पास की है. डीयू में कॉमर्स विषय से संबंधित कौन-कौन से कोर्स हैं? – अनुश्री
यदि आपने 12वीं मैथ्स के साथ पास की है, तो बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए आवेदन कर सकती हैं.
-मैंने बीएससी ऑनर्स के लिए आवेदन किया है. सभी विषयों में 84 प्रतिशत, जबकि मेरिट के लिए शामिल किये जानेवाले साइंस विषयों में 80 प्रतिशत अंक हैं. आवेदन में इसीए कोटे का भी जिक्र किया है. क्या कट-ऑफ 80 प्रतिशत पर बनेगी या 84 प्रतिशत पर? -राकेश
इसीए कोटे के लिए पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित होती हैं. बीएससी ऑनर्स के लिए मेरिट आपके तीन साइंस विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी.
-मैंने 72 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की है. क्या डीयू के केमिस्ट्री ऑनर्स कोर्स में प्रवेश मिल सकता है? – हुसैन रजा
यह तो कट-ऑफ जारी होने के बाद पता चलेगा. केमिस्ट्री ऑनर्स में मेरिट आपके 72 प्रतिशत पर नहीं, बल्कि तीन साइंस विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी.
-मेरे बिहार बोर्ड ऑर्ट विषयों में 77 प्रतिशत अंक हैं. मैं डीयू से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन विषय में स्नातक करना चाहता हूं. इस विषय की एडमिशन प्रक्रिया क्या है? -बॉबी मिश्रा
डीयू से बीए ऑनर्स हिंदी पत्रकारिता और इंगलिश जर्नलिज्म कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया हिंदी ऑनर्स और इंगलिश ऑनर्स की ही तरह है. यानी मेरिट बेस्ट फोर के आधार पर मेरिट बनेगी.
-बीएससी ऑनर्स फिजिक्स के लिए बेस्ट फोर में किन-किन विषयों को शामिल कर सकते हैं. -अभिषेक
बीएससी ऑनर्स फिजिक्स में मेरिट तीन साइंस विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनेगा.
-मैं ओबीसी कैटेगरी में आता हूं. मेरे पास 2014 का जाति प्रमाणपत्र है. क्या बीकॉम ऑनर्स के लिए मुझे ओबीसी कोटे का लाभ मिलेगा? -रंजीत प्रसाद
आपके ओबीसी सर्टिफिकेट में नॉन-क्रीमीलेयर होने का जिक्र होना चाहिए, तभी आपको इसका लाभ मिल पायेगा. चूंकि आपका प्रमाणपत्र 2015 से पहले का है, अत: आपको आय प्रमाणपत्र अलग से देना होगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें इ-मेल करें : delhi@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें