10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मुश्किल हालात में सचिन से बेहतर विराट’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान ख़ान ने कहा है कि विराट कोहली चुनौती भरे हालात में सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज़ हैं. ‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक साक्षात्कार में इमरान ने कहा, "मैंने जिन खिलाड़ियों को देखा है, उनमें विराट कोहली सबसे संपूर्ण खिलाड़ियों में एक हैं. वो बहुमुखी प्रतिभा वाले हैं." इमरान ख़ानके […]

Undefined
'मुश्किल हालात में सचिन से बेहतर विराट' 6

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान ख़ान ने कहा है कि विराट कोहली चुनौती भरे हालात में सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज़ हैं.

‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक साक्षात्कार में इमरान ने कहा, "मैंने जिन खिलाड़ियों को देखा है, उनमें विराट कोहली सबसे संपूर्ण खिलाड़ियों में एक हैं. वो बहुमुखी प्रतिभा वाले हैं."

इमरान ख़ानके मुताबिक विराट के दोनों पैर चलते हैं और वो मैदान के हर कोने में शॉट खेल सकते हैं.

Undefined
'मुश्किल हालात में सचिन से बेहतर विराट' 7

इमरान ख़ान ने ये भी कहा कि विराट मुश्किल मौक़ों पर प्रदर्शन करते हैं जबकि ऐसे कुछ मौक़ों पर सचिन नाकाम हो जाते थे.

‘द हिंदुस्तान टाइम्स’ ने इमरान ख़ान के साथ इस साक्षात्कार को अपनी दूसरे नंबर पर छापा है.

Undefined
'मुश्किल हालात में सचिन से बेहतर विराट' 8

इस अख़बार की पहली ख़बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की मुलाकात से जुड़ी है. अख़बार ने इसी ख़बर में बताया है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कोलकाता में कहा कि तमिलनाडु के अलावा सभी राज्यों ने प्रस्तावित ‘जीएसटी’ का समर्थन किया है.

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने भी इसे अपनी पहली ख़बर बनाया है. ख़बर की हेडिंग है, ‘ कांग्रेस को संदेश: सभी राज्य जीएसटी पर कैपिंग के ख़िलाफ़ हैं.’

अख़बार ने अपनी दूसरी लीड में बताया है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात के दौरान बताया कि जीएसटी बिल को लेकर उनकी कई चिंताएं हैं.

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने इसे दूसरी लीड बनाया है. ख़बर का हेडिंग है, ‘जीएसटी सच होने के क़रीब, राज्य समर्थन देने को एकजुट’. ‘द हिंदू’ ने भी जीएसटी से जुड़ी खबर को पहली ख़बर बनाया है.

Undefined
'मुश्किल हालात में सचिन से बेहतर विराट' 9

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने अपनी लीड ख़बर में आम आदमी पार्टी के दिल्ली के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने जाने पर उठे विवाद को जगह दी है.

ख़बर का हेडिंग है, ‘लाभ पद विवाद: केजरीवाल ने कहा, बदला. बीजेपी ने कहा उन्हें जाना चाहिए.’

‘द स्टेट्समैन’ ने भी इस ख़बर को लीड बनाया है और हेडिंग दिया है, ‘केजरीवाल ने विवाद के लिए प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया.’

इस अख़बार ने दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय के पद छोड़ने की ख़बर को भी पहले पन्ने पर जगह दी है.

Undefined
'मुश्किल हालात में सचिन से बेहतर विराट' 10

उत्तर प्रदेश के कैराना से कथित पलायन को लेकर लिस्ट जारी करने वाले बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने एक और सूची जारी की है.

ये सूची कांधला इलाक़े की है. द इंडियन एक्सप्रेस ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है. अख़बार के मुताबिक़ इस लिस्ट में 63 नाम है और इसमें ‘हिंदू’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें