पेरिस: मूसलाधार बारिश के कारण पिछले तीन दशकों में सीन नदी में जलस्तर शीर्ष पर पहुंचने के साथ मूल्यवान कलाकृतियों को बचाने के लिए पेरिस के विश्वविख्यात लौवर और मुसी डी ओर से संग्रहालयों को आज बंद कर दिया गया. पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण यूरोप में बाढ में कम से 14 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग अपने घरों में फंस गए जिसके कारण बचावकर्मियों को नदी की तरह बन गयी सडकों पर जीवनरक्षक नौकाएं उताराना पडा.
Advertisement
पेरिस : सीन नदी उफान पर, पेरिस में संग्रहालय बंद
पेरिस: मूसलाधार बारिश के कारण पिछले तीन दशकों में सीन नदी में जलस्तर शीर्ष पर पहुंचने के साथ मूल्यवान कलाकृतियों को बचाने के लिए पेरिस के विश्वविख्यात लौवर और मुसी डी ओर से संग्रहालयों को आज बंद कर दिया गया. पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण यूरोप में बाढ में कम से 14 […]
पेरिस के निवासियों से सीन नदी से दूर रहने को कहा गया. नदी का दायरा बढ गया है और इसके आज छह मीटर की उंचाई तक पहुंचने की आशंका है. जर्मनी में दो तथा रोमानिया में दो लोगों की मौत हो गयी. बेल्जियम में भी एक व्यक्ति बाढ की चपेट में आ गया.फ्रांस की पर्यावरण मंत्री सेगोलीन रोयल ने कहा कि मध्य फ्रांस के गांवों में पानी का स्तर घटने से और शवों के मिलने की आशंका है.लौवारो और मुसी डी ओरसे में कुल मिलाकर हर साल 1.25 करोड लोग आते हैं. संग्रहालय के दरवाजों को आज बंद कर दिया गया और भूतल पर स्थित कलाकृतियों को उपरी तल पर ले जाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement