इंडियन एक्सप्रेस ने 2002 गुजरात दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसायटी हत्याकांड में 24 अभियुक्तों को दोषी और 36 के बरी किए जाने की ख़बर को सबसे प्रमुखता दी है.
अख़बार ने लिखा है कि अदालत ने साज़िश के दावे को ख़ारिज कर दिया है.
गुलबर्ग सोसायटी पर हमले में 69 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफ़री भी शामिल थे.
ख़बर में एहसान जाफ़री की पत्नी ज़किया जाफ़री की तस्वीर छापी गई है जिसके नीचे लिखा है ‘पूरी रात प्रार्थनी करती रही लेकिन फ़ैसले से मेरा दिल टूट गया है.’
टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार ने लिखा है कि 11 अभियुक्तों को 69 लोगों की हत्या का दोषी पाया गया और पांच को पूर्व कांग्रेस सांसद की हत्या का दोषा पाया गया.
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र मैनक सरकार ने यूसीएलए में शैक्षणिक विवाद में प्रॉफ़ेसर की हत्या की थी.
ये मामला अमरीका के लॉस एंजिलिस में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ॉर्निया का है जहां, बुधवार को एक बंदूक़धारी ने प्रॉफ़ेसर विलियम क्लग को दफ़्तर में गोली मार दी थी. फिर उसने ख़ुद को भी गोली मार ली थी.
अख़बार के मुताबिक़ मैनक सरकार ने मार्च 10 को ‘लॉन्ग डार्क टनल’ नाम के ब्लॉग में लिखा है ,”प्रॉफ़ेसर विलियम क्लग वैसे नहीं हैं जैसा आप उन्हें समझते होंगे. वो बहुत बीमार व्यक्ति हैं. मैं यूसीएलए आने वाले हर छात्र से उनसे दूर रहने की अपील करता हूं.”
मैनक सरकार ने लिखा है ,”मैं इनका पीएचडी छात्र था. हमारे निजी मतभेद थे. उन्होंने चालाकी से मेरे सारे कोड चुरा लिए. उन्होंने मुझे बहुत परेशान किया.”
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर है कि पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रह्मण्यम् ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को लिखा है कि वो देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधारों पर उनके पैनल की रिपोर्ट सार्वजनिक करें, नहीं तो वो ख़ुद इस रिपोर्ट को सामने लाएंगे.
सुब्रह्मण्यम् उस पांच सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष थे जिसे 33 मुद्दों पर ज़मीनी और राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत कर मानव संसाधन मंत्रालय की जुटाई गई जानकारी का समावेश कर रिपोर्ट तैयार करनी थी.
अख़बार में छपे ब्योरे के मुताबिक़ 200 पन्नों की इस रिपोर्ट में यूजीसी में बदलावों शिक्षा क्षेत्र के लिए आईएएस जैसी ऑल इंडिया सर्विस की सिफ़ारिश की है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ खडसे से जुड़ी ख़बर में लिखा है दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस के बीच मुलाक़ात के बाद फडसे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भाजपा नेताओं ने फडसे के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों को गंभीरता से लेने का फ़ैसला किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फडसे के इस्तीफ़े की मांग की थी.
हिंदुस्तान टाइम्स ने देश में जारी सूखे और जारी गर्मी के बीच भारतीय मौसम विभाग के हवाले से ख़बर छापी है कि इस साल मॉनसून सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने कहा है, "देश में इस बात की संभावना शून्य फ़ीसदी है कि कम बारिश होगी और सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना 96 फ़ीसदी है."
द हिंदू अखबार ने एक ख़बर छापी है जिसके मुताबिक़ दाढ़ी रखने की इच्छा रखने वाले जवान को सेना से बाहर किया गया.
धार्मिक आधार पर दाढ़ी रखने के लिए एक सैनिक और सेना के बीच क़ानूनी लड़ाई के बाद इस सैनिक को सेना से अनचाहा बताकर निकाल दिया गया है.
सैनिक बल प्राधिकरण के कोची बेंच ने सेना के इस फ़ैसले को बरक़रार रखा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)