14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया में दिखी फ़ेसबुक की नक़ल

उत्तर कोरिया में फेसबुक की हूबहू नक़्ल अचानक से दिखी जिसके बाद वो ऑफ़लाइन हो गई. इसे उत्तर कोरिया की StarCon.net.kp होस्ट कर रही थी और इसपर दूसरी सोशल नेटवर्क साइट्स की सुविधाएं मौज़ूद थीं. अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि स्टारकोन किसने तैयार किया लेकिन यह माना जा रहा है कि […]

Undefined
उत्तर कोरिया में दिखी फ़ेसबुक की नक़ल 3

उत्तर कोरिया में फेसबुक की हूबहू नक़्ल अचानक से दिखी जिसके बाद वो ऑफ़लाइन हो गई.

इसे उत्तर कोरिया की StarCon.net.kp होस्ट कर रही थी और इसपर दूसरी सोशल नेटवर्क साइट्स की सुविधाएं मौज़ूद थीं.

अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि स्टारकोन किसने तैयार किया लेकिन यह माना जा रहा है कि यह भविष्य में दी जाने वाली ऐसी सेवा का हिस्सा है. जिसे देश की ही टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी मुहैया करवाएगी.

जैसे ही साइट सामने आई इसे हैक कर लिया गया और अब आप उसे एक्सेस नहीं कर सकते हैं.

ये सबसे पहले डो मेडोरी नाम के एक व्यक्ति को दिखा जो नेटवर्क मैनेजमेंट फर्म डिन के शोधकर्ता के तौर पर काम करते हैं. उनका कहना है कि इस देश में किसी भी वेबसाइट का होस्ट किया जाना कम ही देखा गया है.

उन्होंने कहा कि साइट का नाम देखने से लगता है कि ये उत्तर कोरिया की स्टार टेलीकॉम सर्विस का हिस्सा है.

Undefined
उत्तर कोरिया में दिखी फ़ेसबुक की नक़ल 4

मेडरी बताते हैं कि लोग उसपर साइन कर रहे थे ये सोचकर कि उनकी बात उत्तर कोरिया के लोगों के लोगों तक पहुंच सकेगी.

"मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि इस साइट का उपयोग अभी तक किसी भी उत्तर कोरियाई ने नहीं किया है, यह हाल तब है जब इस साइट का निर्माण उत्तर कोरिया में किया गया है.”

साइट के दिखने के एक दिन बाद ही उसे हैक कर दिया गया और सभी विजिटर यूट्यूब वीडियो पर डायरेक्ट होेने लगे. फिर यह पूरी तरह से बंद हो गई.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें