उत्तर कोरिया में फेसबुक की हूबहू नक़्ल अचानक से दिखी जिसके बाद वो ऑफ़लाइन हो गई.
इसे उत्तर कोरिया की StarCon.net.kp होस्ट कर रही थी और इसपर दूसरी सोशल नेटवर्क साइट्स की सुविधाएं मौज़ूद थीं.
अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि स्टारकोन किसने तैयार किया लेकिन यह माना जा रहा है कि यह भविष्य में दी जाने वाली ऐसी सेवा का हिस्सा है. जिसे देश की ही टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी मुहैया करवाएगी.
जैसे ही साइट सामने आई इसे हैक कर लिया गया और अब आप उसे एक्सेस नहीं कर सकते हैं.
ये सबसे पहले डो मेडोरी नाम के एक व्यक्ति को दिखा जो नेटवर्क मैनेजमेंट फर्म डिन के शोधकर्ता के तौर पर काम करते हैं. उनका कहना है कि इस देश में किसी भी वेबसाइट का होस्ट किया जाना कम ही देखा गया है.
उन्होंने कहा कि साइट का नाम देखने से लगता है कि ये उत्तर कोरिया की स्टार टेलीकॉम सर्विस का हिस्सा है.
मेडरी बताते हैं कि लोग उसपर साइन कर रहे थे ये सोचकर कि उनकी बात उत्तर कोरिया के लोगों के लोगों तक पहुंच सकेगी.
"मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि इस साइट का उपयोग अभी तक किसी भी उत्तर कोरियाई ने नहीं किया है, यह हाल तब है जब इस साइट का निर्माण उत्तर कोरिया में किया गया है.”
साइट के दिखने के एक दिन बाद ही उसे हैक कर दिया गया और सभी विजिटर यूट्यूब वीडियो पर डायरेक्ट होेने लगे. फिर यह पूरी तरह से बंद हो गई.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)