अमरीका में पुलिस का कहना है कि यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स (यूसीएलए) में गोलीबारी की घटना में बंदूक़धारी सहित दो लोग मारे गए हैं.
पुलिस का मानना है कि यूनिवर्सिटी परिसर में अब कोई बंदूक़धारी मौजूद नहीं है. परिसर को बंद कर दिया गया था जिसे अब फिर खोल दिया गया है.
दो शव इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की इमारत में मिले हैं जिनमें से किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है.
लॉस एंजिल्स पुलिस प्रमुख चार्ली बेक ने संवाददाताओं को बताया कि घटनास्थल से एक बंदूक बरामद हुई है.
यूसीएलए में लगभग 43,000 छात्र पढ़ते हैं. यूनिवर्सिटी ने कक्षाओं को एक दिन के लिए रद्द कर दिया है. गुरुवार से पढ़ाई शुरू होने की संभावना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)