वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो गुरुवार को बन सकती हैं सुर्खियां उनमें प्रमुख हैं दक्षिण पश्चिम बंगाल में आया विक्षोभ से पैदा होने वाले हालात और पांच राज्यों के चुनावी नतीजे प्रमुख हैं.
दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में आए विक्षोभ के अगले 24 घंटे में चक्रवात में बदल जाने की आशंका है, चेन्नई और कुछ अन्य तटीय शहरों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है.
इसी चक्रवात के कारण उड़ीसा के कुछ इलाकों में भारी बारिश या बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.
आज पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. एग्ज़िट पोल में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, असम में बीजेपी, केरल में वाम दल और तमिलनाडु में डीएमके कांग्रेस गठबंधन सरकार बनने की उम्मीद जताई गई है. पुड्डुचेरी में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आएंगे. सभी राज्यों में वोटों की गिनती के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
आईपीएल में आज गुजरात लॉयंस का मुक़ाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा. यह मैच कानपुर में खेला जाएगा.
बेल्जियम की राजधानी ब्रशेल्स में आज नाटो देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है. बैठक में शामिल होने के लिए अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी भी ब्रशेल्स में हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)