संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा है कि वो इस बात से चिंतित हैं कि नाइजीरिया के चरमपंथी गुट बोको हराम और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बीच संबंध हैं.
अपने एक बयान में सुरक्षा परिषद ने कहा है कि 2015 में आईएस के प्रति वफ़ादारी जताने वाला बोको हराम पश्चिमी और मध्य अफ्रीका में ‘शांति और स्थिरता के लिए लगातार ख़तरा बना हुआ है’.
इस बीच, एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने कहा है कि ऐसी भी ख़बरें हैं कि बोको हराम के लड़ाके लीबिया जाकर आईएस में शामिल हो रहे हैं.
बोको हराम से निपटने के मुद्दे पर शनिवार को नाइजीरिया में एक शिखर सम्मेलन हो रहा है.
इस सम्मेलन में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के अलावा बेनिन, कैमरून, चाड और निजेर के राष्ट्रपति शामिल होंगे.
सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद, ब्रितानी विदेश मंत्री फिलिप हेमॉन्ड और अमरीकी विदेश उप मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन भी हिस्सा ले रहे हैं.
सुरक्षा परिषद ने कहा कि बोको हराम के तार इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने को लेकर वो चिंतित है.
सुरक्षा परिषद ने कहा कि वो अबुजा में सुरक्षा सम्मेलन बुलाने की नाइजीरियाई राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी की पहल का पूरी तरह समर्थन करती है.
नाइजारिया और उसके पड़ोसी देशों में बोको हराम की हिंसक कार्रवाइयों में पिछले सात साल के दौरान लगभग 20 हजार लोग मारे गए हैं जबकि बीस लाख से ज्यादा बेघर हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिएआप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)