रिपब्लिकन पार्टी के नेता डॉनल्ड ट्रंप अमरीका में मुसलमानों के प्रवेश पर अपने रुख में नरमी लाते नज़र आ रहे हैं.
अमरीकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की रेस में आगे चल रहे ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ से कहा, ”यह (मुसलमानों के आने पर बैन) तो केवल एक सुझाव था, तक तक के लिए जब तक हम पता लगा लें कि चल क्या रहा है….अस्थायी प्रतिबंध की बात थी, वो तो अभी लगाया भी नहीं गया है.”
मुसलमानों के अमरीका आने पर पाबंदी वाले बयान को लेकर ट्रंप की अमरीका और दुनियाभर में आलोचना हुई थी.
लंदन के नए मेयर सादिक़ ख़ान ने इस बात पर चिंता जताई थी कि अगर ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं तो वो अपनी मुस्लिम मान्यताओं की वजह से अमरीका नहीं जा पाएंगे.
हालांकि ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि अगर सादिक़ ख़ान अमरीका की यात्रा पर आएंगे तो वो इसे अपवाद के रूप में देखेंगे.
ख़ान ने ट्रंप के इस बयान को ख़ारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘न्यूयार्क के इस बिज़नेसमैन का यह बयान अज्ञानता भरा है.’
ट्रंप गुरुवार को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं.
इस बैठक के दौरान वो उन नेताओें से भी मिलेंगे जिन्होंने उनकी उम्मीदवारी की दावेदारी का विरोध किया है, जैसे पॉल रेयान जो हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव्स के स्पीकर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)