यूसुफ पठान की आतिशी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेंगलुरू में सोमवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से मात दी.
सीजन के अपने आठवें मैच में पांचवीं जीत दर्ज करते हुए नाइट राइटर्स ने अपने खाते में 10 अंक जुटा लिए हैं और ये टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स को सात मैचों में पांचवीं बार हार का झटका झेलना पड़ा है.
घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली की बैंगलोर टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 185 रन बनाए.
कप्तान विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 52 और ओपनर केएल राहुल ने 32 गेंदों पर 52 रन बनाए.
186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन यूसुफ पठान क्रीज पर उतरे तो टीम के लिए सबकुछ आसान होता गया.
पठान ने सिर्फ 29 गेंदों में नाबाद 60 रन बना दिए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जमाए.
कोलकाता के लिए रसेल ने 39 और कप्तान गौतम गंभीर ने 37 रन बनाए.
आईपीएल में मंगलवार को गुजरात लॉयन्स और डेल्ही डेयरडेविल्स का मुक़ाबला होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)