7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मैं कटरीना जैसी नहीं बन पाऊँगी’

सुप्रिया सोगले मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए अमरीकी मूल की मॉडल और अभिनेत्री नरगिस फाकरी ने इम्तियाज़ अली की 2011 में आई फ़िल्म "रॉकस्टार" से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया. इन पांच सालों में चंद फिल्में करने वाली नरगिस मानती हैं कि वो बॉलीवुड में कटरीना कैफ़ जैसी सफलता नहीं हासिल कर […]

Undefined
'मैं कटरीना जैसी नहीं बन पाऊँगी' 3

अमरीकी मूल की मॉडल और अभिनेत्री नरगिस फाकरी ने इम्तियाज़ अली की 2011 में आई फ़िल्म "रॉकस्टार" से अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया.

इन पांच सालों में चंद फिल्में करने वाली नरगिस मानती हैं कि वो बॉलीवुड में कटरीना कैफ़ जैसी सफलता नहीं हासिल कर पाएंगी.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन की ज़िंदगी पर आधारित फ़िल्म "अज़हर" में नरगिस फ़ाकरी नब्बे के दशक की अभिनेत्री संगीता बिजलानी के किरदार में दिखेंगी जिन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन से शादी की थी.

इसी सिलसिले में बीबीसी से रूबरू हुई नरगिस फ़ाकरी ने साफ़ किया कि उनपर संगीता बिजलानी के किरदार को लेकर किसी प्रकार का दबाव नहीं है क्योंकि उन्होंने अपनी क़ाबिलियत के मुताबिक़ बेहतरीन काम किया है पर आइकॉनिक गाना "ओए ओए" का रीमिक्स करना उनके लिए मुश्किल था.

Undefined
'मैं कटरीना जैसी नहीं बन पाऊँगी' 4

नरगिस अपने बॉलीवुड के सफ़र को आसान नहीं मानती. वो कहती हैं, "रॉकस्टार के बाद उनके अभिनय को लेकर जो बुरी समीक्षा हुई, उससे उन्हें आघात पहुंचा. जिन लोगों के साथ मैंने काम किया मुझे लगा कि वो मेरा साथ देंगे पर उन्होंने भी मुझे अकेला छोड़ दिया."

नरगिस आगे कहती हैं, "ऐसा वक़्त भी आया था जब मैंने सोचा सब छोड़ कर चली जाऊं. लेकिन मुझे लोगों को बताना था कि मैं कमज़ोर नहीं हूं. मुझे पता है कि मैं कटरीना या दीपिका जैसी नहीं बन पाऊंगी पर आज मेरे पास काम है और इस मुक़ाम पर पहुंचने के लिए मैंने अपने नैतिक मूल्यों की बली नहीं दी है. मुझे अपने आप पर गर्व है."

सिवाय वरुण धवन और उदय चोपड़ा के नरगिस फ़ाकरी फ़िल्म इंडस्ट्री में किसी को अपना दोस्त नहीं मानतीं.

2016 में नरगिस की चार फिल्में आएंगी जिसमें शामिल हैं "अज़हर", "हॉउसफुल 3", "बैंजो" और "ढिशूम".

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें