पनामा सिटी : पनामा पेपर्स विधि फर्म पर एक बार फिर छापा पड़ने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पनामा के अधिकारियों ने पनामा पेपर्स लीक से जुडी विधि फर्म के एक पते पर ताजा छापेमारी की है.इस मामले में ला पेंसा समाचार पत्र ने कहा कि सुनियोजित अपराध पर ध्यान केंद्रित कर रहे अभियोजकों ने ‘‘मोसैक फ्रोंसेका से जुडी एक भंडारण संपत्ति पर छापा मारा.’ समाचार पत्र ने खबर के साथ ही वाहन में दस्तावेज रखते लोगों की फोटो भी प्रकाशित की है. अभियोजकों ने एएफपी से इस बात की पुष्टि की कि छापेमारी की गई, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी.
मोसैक फोंसेका ने छापेमारी के बाद कहा कि वह ‘‘जारी जांच में सहयोग करने के लिए तैयार है’ और भंडारण क्षेत्र की सामग्रियों से अभियोजकों को जो ‘‘सूचना’ मिली है वो पूर्ववर्ती जांचों से उनके पास पहले ही उपलब्ध है. पनामा में मोसैक फोंसेका पर पिछले दो सप्ताह में यह दूसरा छापा है. इससे पहले 12 अप्रैल को इसी अभियोजन इकाई ने फर्म के मुख्य कार्यालयों पर छापा मारा था जो 27 घंटे चली थी.
उल्लेखनीय है कि अपनी संपत्ति को छुपाने के लिए टैक्स हैवन देशों की मदद लेने संबंधी जो दस्तावेज (पनामा पेपर्स) लीक हुए हैं, उनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, रियलिटी कंपनी डीएलएफ के ऑनर केपी सिंह और इंडिया बुल्स के समीर गहलोत व उनके परिजनों के नाम भी हैं. पनामा पेपर्स खुलासे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन समेत दुनिया के चर्चित अभिनेता, खिलाड़ी शामिल हैं.