श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, प्रसंथिग्राम की स्थापना 1991 में हुई. इसका उद्घाटन देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और अस्पताल के संस्थापक श्री सत्य साईं बाबा ने किया था. बड़ी खासियत ये है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुफ्त में मुहैया करायी जाती हैं.
संस्था में प्रवेश से लेकर इलाज तक की जानकारी देने के लिए पुरुष-महिलाओं का खास सेवादल हर वक्त तैनात रहता है. साफ -सफाई का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि कैंपस में प्रवेश से पहले ही जूते-चप्पल खुलवा दिये जाते हैं. इसके अलावा भी कई बातें हैं, जो आम लोगों के लिए इस अस्पताल को खास बनाती हैं.
डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी
इसका कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट 22 नवंबर, 1991 में शरू हुआ. अस्पताल के अनुसार यह उनका अहम डिपार्टमेंट है, जहां ईलाज कराने देश ही नहीं, विदेश के मरीज भी आते हैं. यहां सभी प्रकार के गंभीर और हल्के रोगों का ईलाज और ऑपरेशन मुफ्त किया जाता है. यहां इसीजी, स्ट्रेस इसीजी, होल्टर, वेक्टर एनालिसिस कार्डियोग्राफी, टिस्सु डॉप्लर आदि की सुविधायें मौजूद हैं. डिपार्टमेंट पीएसीएस (Picture Archival and communication System) की मदद से रेडियोलॉजी, एंजीयोग्राफी और इकोकार्डियोग्राफी का भी इलाज करता है. 16 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट को सेंट्रल स्टेशन के द्वारा मॉनिटर किया जाता है, जिसमें इसीजी, इको मशीन, डेफिब्रिलेटर और पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भी शामिल हैं.
डिपार्टमेंट ऑफ यूरोलॉजी
72 बेड के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट का उद्घाटन 1992 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा ने किया. शुरुआत में यह जेनरल सजर्री के उपयोग में लाया जाता था पर बाद में यह पूर्णरूपेण यूरोलॉजी डिपार्टमेंट बन गया. यहां किडनी, ब्लाडर, मूत्रनली, प्रास्टेट ग्रंथि से संबंधित सभी रोगों का ईलाज और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन की भी व्यवस्था है. यहां तीन विशेष ऑपरेशन थियेटर हैं, जिनमें आईसीयू, ओपीडी और इएसडब्ल्यू (Extracorporeal Shock Wave Lithotripter) मशीन की सुविधा है.
डिपार्टमेंट ऑफ प्लास्टिक सजर्री
यूनिक फीचरवाले इस डिपार्टमेंट की खासियत यह भी है कि300 किमी के क्षेत्र में यह इकलौता है. 22 बेड के इस डिपार्टमेंट में विदेशों से भी मरीज आते हैं. यहां कटे होठ, तालू, हाइपॉसपॉडिआस, इपिसपॉडिआस, कुरूपता, एक्वायर्ड कंडिशन, बर्न डिजीज, दुर्घटना आदि में आये शरीर के आंतरिक और बाह्य विकृतियों का इलाज और ऑपरेशन किये जाते हैं.
डिपार्टमेंट ऑफ ऑप्थॉमालजी
नेत्ररोगियों के लिए यह डिपार्टमेंट बहुत ही सजग और आधुनिक तकनीकों से लैस है. इसमें एडवांस लेजर यूनिट के अलावा तीन और अतिआधुनिक ऑपरेशन थियेटर मौजूद हैं. यहां आंख के सभी भागों जैसे कोर्निया, ग्लूकोमा, रेटिना, लिड आदि की सजर्री की जाती है. इस डिपार्टमेंट में 42 नॉर्मल और पांच आइसीयू बेड हैं. इसके अलावा यहां ऑप्थैलमोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ब्लड-बैंक आदि की भी सुविधा है.
संपर्क करें
श्री सत्य साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल
साइंसेज, प्रसंथिग्राम, जिला-अनंतपुर, आंध्र प्रदेश-515134
ईमेल : enquirypg@sssihms.org.in
हेल्पलाइन – 08555287388