गुजरात सरकार को गुरुवार को राज्य में सूखे के हालात पर सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट और हलफ़नामा दाख़िल करना है. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को झिड़कते हुए कहा था कि वो सूखे के मामले को गंभीरता से ले.
इसके बाद राज्य सरकार ने सौराष्ट्र और कच्छ इलाक़े के 468 गांवों को आंशिक तौर पर सूखा प्रभावित घोषित किया है.
यमन में संघर्ष विराम के लिए आज कुवैत में शांति वार्ता हो रही है. ये बातचीत सोमवार से होनी थी, पर तब हूथी विद्रोही इसमें शामिल नहीं हुए थे. यमन में चल रहे संघर्ष में 6000 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और क़रीब पांच लाख विस्थापित हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. चुनाव में क़रीब एक करोड़ 37 लाख मतदाता 62 सीटों पर वोट डाल रहे हैं.
इन सीटों पर खड़े 418 उम्मीदवारों में 61 करोड़पति हैं, 80 के ख़िलाफ़ आपराधिक केस हैं और 65 हत्या और बलात्कार से जुड़े गंभीर केस झेल रहे हैं.
बैंकों के लगभग 9000 करोड़ रुपए के बकायेदार उद्योगपति विजय माल्या को आज सुप्रीम कोर्ट में अपने और अपने परिवार की संपत्तियां उजागर करने के आदेश दिए गए हैं.
कोर्ट ने उनसे यह भी पूछा है कि माल्या कब तक अदालत में पेश होंगे. अदालत ने जानना चाहा है कि माल्या साबित करें कि वो अपना क़र्ज़ चुकाने के लिए गंभीर हैं. मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी.
अभिनेत्री हेमा मालिनी और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
खड़से पर हेमा मालिनी को उनकी डांस एकेडमी के लिए बेहद कम क़ीमतों पर ज़मीन आवंटित करने के आरोप हैं.
बीएसपी से राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप की ज़मानत पर ग़ाज़ियाबाद की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. सोमवार को यह सुनवाई स्थगित कर दी गई थी.
कश्यप, उनकी पत्नी और बेटे डासना जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. उनके ख़िलाफ़ दहेज हत्या के आरोप हैं.
नए कारोबारियों की मदद के लिए भारत सरकार आज से ट्विटर सेवा शुरू कर रही है. इसके ज़रिए स्टार्ट अप कंपनियों के सवालों का निश्चित समय सीमा में समाधान किया जाएगा. वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस एचएल दत्तू के नेतृत्व में आज से एक टीम पटना में तीन दिन की खुली सुनवाई का आयोजन कर रही है. इसका मक़सद बिहार के लंबित मानवाधिकार मामलों का निपटारा करना है.
बुल्गारिया, अल्बानिया और मैसेडोनिया के विदेश मंत्रियों की आज ग्रीस के शहर थेसालोनिकी में बैठक हो रही है.
बुल्गारिया की ओर से कहा गया है कि यह बैठक ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस कोज़ियास की कोशिशों से हो रही है, ताकि ये देश शरणार्थी संकट के अलावा दूसरे मुद्दों पर सहयोग बढ़ा सकें.
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय आज अपना 90वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौक़े पर महारानी विंडसर के कासल हिल में चार मील की क्वींस वॉकवे की याद में एक स्मृतिचिह्न का उद्घाटन करेंगी.
महारानी और एडिनबरा के ड्यूक इस मौक़े पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)