पेडेर्नलस/मंटा इक्वाडोर: इक्वाडोर के तटवर्ती इलाकों में आज फिर से तेज भूकंप आया जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गयी. वहीं दूसरी ओर देश में गत शनिवार को आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या कम से कम 525 हो गयी है.अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मी पश्चिमी प्रांत मनाबी में मलबे से लगातार शवों को बाहर निकाल रहे हैं. आज 45 शव निकाले गये.
Advertisement
इक्वाडोर: भूकंप से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 525 हुई
पेडेर्नलस/मंटा इक्वाडोर: इक्वाडोर के तटवर्ती इलाकों में आज फिर से तेज भूकंप आया जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गयी. वहीं दूसरी ओर देश में गत शनिवार को आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या कम से कम 525 हो गयी है.अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मी पश्चिमी प्रांत मनाबी में मलबे से लगातार शवों को […]
शनिवार को आए इस भूकंप के बाद अभी तक 1,700 लोग लापता हैं. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, आज सुबह आठ बजकर 33 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र 15.7 किलोमीटर की गहरायी में था। यह मुइस्ने के 25 किलोमीटर पश्चिम और प्रोपिसिया के 73 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था, जो पहले आए भूकंप के केंद्र से ज्यादा दूर नहीं था.
क्विटो में अधिकारियों ने आज आए इस भूकंप को मुख्य भूकंप के बाद आने वाला झटका बताया. इसे लेकर कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गयी है. अभी तक कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.सरकार ने आज कहा कि इक्वाडोर पेसिफिक तट पर आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद 525 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. यह क्षेत्र सैलानियों के बीच लोकप्रिय है.
खोजी कुत्ते और खुदाई करने की मशीनों पेडेर्नलस और मंटा जैसे तटीय शहरों में मलबा हटाने में काम में लगी हुई हैं. क्षेत्र में सडते शवों की गंध तेज होती जा रही है.अंतरराष्ट्रीय बचावकर्ता और सहायता समूह पीडितों की मदद के लिए आ गए हैं और खोजकर्ता घरों, होटलों और दफ्तरों के मलबे में फंसे परिवारों को निकालने के लिए खुदाई कर रहे हैं.
उप गृहमंत्री डिएगो फुएंट्स ने राजधानी क्विटो में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे पास 2,000 लोगों की सूची हैं जिन्हें तलाश किया जा रहा है मगर हम अब तक 300 लोगों को तलाश कर सके हैं. सरकार के ताजा आंकडों के मुताबिक, तकबरीन 4,605 लोग जख्मी हुए हैं.राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने अच्छी खबर देते हुए कहा कि मलबे में से 54 लोगों को जिंदा निकाला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement