जिन ख़बरों पर सोमवार को नज़र रहेगी उनमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की रूस यात्रा, सुप्रीम कोर्ट में चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी पर बैन पर होने वाली सुनवाई और उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता प्रमुख हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रूस की राजधानी मॉस्को पहुंच चुकी हैं. वो वहां भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगी.
वो रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और चीन के विदेश मंत्री वॉन्ग यी से मुलाक़ात करेंगी. बैठक के दौरान चरमपंथ, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर पर प्रतिबंध लगाने और त्रिपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर चीन की पांच दिन की यात्रा पर हैं.
वो आज चीन के रक्षा मंत्री चांग वानचुआन और चीनी सेना के आला अधिकारियों से मुलाक़ात कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट आज देश में चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर बैन लगाने के मामले में सुनवाई कर सकती है. इससे पहले कोर्ट ने सरकार से देश में हर प्रकार के चाइल्ड पोर्नोग्राफी को बैन करने को लेकर राय मांगी थी.
नैनीताल हाई कोर्ट उत्तराखंड में कांग्रेस के बाग़ी विधायकों की एक याचिका पर आज सुनवाई कर सकती है.
बीते महीने सत्तारूढ़ कांग्रेस के नौ विधायक बाग़ी हो गए थे. इसके बाद आए एक कथित स्टिंग ऑपरेशन के बाद केंद्र ने वहां 27 मार्च को राष्ट्रपति शासन लगा दिया था.
शराब व्यवसायी विजय माल्या के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी करने के प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर आज आदेश आ सकता है.
माल्या पर बैंकों से लिया गया 9000 करोड़ रुपए का कर्ज न चुकाने का आरोप है.
प्रवर्तन निदेशालय के आदेश के ख़िलाफ़ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बेटी अपराजिता कुमारी और बेटे विक्रमादित्य सिंह की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनवाई कर सकती है.
दोनों ने हवाला से जुड़े एक मामले में अपनी कुछ संपत्तियों को अस्थायी तौर पर कुर्क किए जाने के प्रवर्तन निदेशालय के आदेश का विरोध किया था जिस पर कोर्ट ने उन्हें अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया था.
दिल्ली हाई कोर्ट आज खनन कंपनी वेदांता की एक याचिका पर सुनवाई कर सकती है.
साल 2011 में केयर्न इंडिया और वेदांता का सौदे पूरा हो गया था. इसके बाद वेदांता ने कंपनी में केयर्न इंडिया के विलय का प्रस्ताव रखा था. लेकिन सरकार ने केयर्न इंडिया के 10,247 करोड़ रुपए का टैक्स न चुकाए जाने तक इस पर रोक लगा दी थी.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज मॉस्को में फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाक़ात करेंगे.
आईपीएल में आज सनराइज़र्स हैदराबाद का मुक़ाबला मुंबई इंडियंस से होगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)