तुर्की के रास्ते ही नहीं शरणार्थी उत्तरी अफ़्रीका से भी यूरोप में दाख़िल होने की कोशिश करते हैं.
सहारा के रेगिस्तान के रास्ते से आने वाले ये शरणार्थी भू-मध्यसागर में छोटी नावों में सवार होकर इटली पहुँचते हैं.
पिछले साल ऐसी ही कई नावों के डूबने से हज़ारों लोगों ने जान गंवाई. फिर भी शरणार्थियों का सैलाब थम नहीं रहा है.