इंगलैंड के राजकुमार प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन आज आगरा में ताजमहल जाएंगे.
साल 1992 में विलियम की मां राजकुमारी डायना जब भारत आई थीं, वे ताजमहल गई थीं.
आज देश की राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन योजना के दूसरे चरण का दूसरा दिन है.
कल योजना के पहले दिन नियम न मानने पर क़रीब 1300 कारों पर जुर्माना लगाया गया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भोपाल की नेशनल जूडीशियल एकेडमी में रिट्रीट ऑफ़ सुप्रीम कोर्ट जजेज़ का उद्घाटन करेंगे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज दो दिन की ईरान यात्रा पर जा रही हैं. उम्मीद है कि दोनों देश कच्चे तेल और व्यापार के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र तमिलनाडु कांग्रेस आज अपने 41 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है.
सूरत की एक अदालत पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल को दूसरी जेल में भेजने की एक याचिका पर आज सुनवाई करेगी. वे फिलहाल सूरत की लाजपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं.
पश्चिम बंगाल में डेनिश उपनिवेश के समय में बने संत ओलाव चर्च को आज से लोगों की प्रार्थना और पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.
‘डेनिश गिरजाघर’ के नाम से मशहूर यह चर्च हुगली ज़िले के श्रीरामपुर में है और साल 1755 से 1845 के बीच निर्मित इमारतों में एक है.
खेलों की बात करें, तो आईपीएल में आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच मुक़ाबला होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)