जेडीयू सांसद अनिल सहानी पर धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का मुक़दमा चलाने के लिए सीबीआई को राज्य सभा अध्यक्ष हामिद अंसारी की हामी मिल गई है.
एलटीसी घोटाले में सीबीआई ने अनिल सहानी पर पहले ही चार्जशीट दायर कर दिया है.
ये पहला मौक़ा है जब किसी सांसद पर मुकदमा चलाने की इजाज़त सीबीआई को राज्य सभा अध्यक्ष ने दी है.
चार्जशीट में सहानी के खिलाफ़ दूसरों के साथ मिलकर फर्ज़ी ई-टिकट के ज़रिए राज्य सभा को 23.71 लाख का चूना लगाने का आरोप लगाया गया है.
सांसद अनिल सहानी की राज्य सभा सदस्यता अप्रैल 2018 को समाप्त होगी.
सहानी के अलावा दिल्ली स्थित एयर क्रूज़ ट्रैवल के कर्मचारी अनूप सिंह पवार, पूर्व एयर इंडिया सुप्रिंटेंडेंट ट्रैफिक एन एस नायर और अरविंद तिवारी के नाम शामिल हैं.
दूसरी बार सांसद चुने गए सहानी ने इसे राजनीतिक साज़िश बताते हुए दावा किया कि बीजेपी उन्हें बदनाम करना चाहती है.
सांसदों को साल भर में परिवार के साथ यात्रा के लिए मुफ्त 34 हवाई टिकट मिलते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)