जापान के दक्षिणी इलाक़े कुमामोटो में शुक्रवार रात आए 7.3 तीव्रता के भूंकप में 11 लोगों के मारे जाने और सैकड़ों के घायल होने की ख़बर है.
सरकार के मुताबिक़ एक ध्वस्त हुई इमारत में क़रीब 80 लोग फँसे हैं. इनके ज़िंदा होने की संभावना कम है. राहत और बचावकर्मी मलबे में फँसे लोगों को तलाश रहे हैं.
देखें भूकंप की तस्वीरेंभूकंप के केंद्र के पास मौजूद कुमामोटो शहर के अस्पताल को नुक़सान के बाद उसे खाली करा लिया गया.
इलाक़े की कई दूसरी इमारतें ध्वस्त हो गईं.
इससे पहले गुरुवार के भूकंप में नौ लोगों की मौत हो गई थी.
शुक्रवार रात भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, जिसे बाद में हटा लिया गया.
अधिकारियों का कहना है कि भूंकप के दो तेज़ झटके महसूस किए गए.
जापान एक भूंकप प्रभावित इलाक़ा है इसलिए वहां निर्माण को लेकर काफ़ी सख़्त दिशा-निर्देश हैं. इसके बाद भी गुरुवार को आए भूकंप में कई घर तेज़ गति से कांपने लगे थे.
जापान के भूगर्भ वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कंपन 2011 में आए ज़लज़ले जैसा था.
2011 के भूकंप के बाद जापान में सुनामी आई थी. इसमें फ़ुकुशिमा परमाणु संयत्र तबाह हो गया था.
गुरुवार के भूकंप से दक्षिणी-पश्चिमी शहर माशिकी सबसे अधिक प्रभावित हुआ था.
वहां कई घरों को नुक़सान पहुँचा और एक हज़ार से अधिक लोग घायल हो गए थे. हालांकि वहां परमाणु संयत्र को भूकंप से किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुँचा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)