मैड्रिड: ‘पनामा पेपर्स’ प्रकरण में आज स्पेन के उद्योग मंत्री ने इस्तीफा दे दिया. उन पर आरोप लगे हैं कि उनके विदेशी कंपनियों से संबंध हैं.मंत्री जोस मैनुअल सोरिया ने कहा कि बीते कुछ दिनों में व्यावसायिक क्रियाकलापों को लेकर उनके स्पष्टीकरण के संबंध में हुई कई गलतियों के सिलसिले में और इस स्थिति से स्पेन की सरकार को हुए नुकसान पर विचार करते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है.
Advertisement
पनामा पेपर्स मामला : स्पेन के मंत्री ने इस्तीफा दिया
मैड्रिड: ‘पनामा पेपर्स’ प्रकरण में आज स्पेन के उद्योग मंत्री ने इस्तीफा दे दिया. उन पर आरोप लगे हैं कि उनके विदेशी कंपनियों से संबंध हैं.मंत्री जोस मैनुअल सोरिया ने कहा कि बीते कुछ दिनों में व्यावसायिक क्रियाकलापों को लेकर उनके स्पष्टीकरण के संबंध में हुई कई गलतियों के सिलसिले में और इस स्थिति से […]
सोरिया का संकट सोमवार को शुरू हुआ था जब ‘पनामा पेपर्स’ के लीक कागजात हासिल करने वाले स्पेन के ऑनलाइन अखबार ‘इल कांफिडेंशियल’ ने कहा कि वह वर्ष 1992 में एक विदेशी फर्म के प्रशासक थे.सोरिया ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर कंपनी से कोई भी संबंध होने से इंकार किया था लेकिन समय के साथ और मीडिया संस्थानों द्वारा विदेशी कंपनियों से और कथित संबंधों का खुलासा हुआ.फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी कोई भी कथित कार्यवाही अवैध थी या नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement