न्यूयॉर्क :विटामिन ई की दैनिक खुराक अल्जाइमर के रोगी के कार्य करने की गति को और ज्यादा बढ़ा सकती है, तथा रोगी को मदद करने वाले सहायक का समय भी बचा सकता है. शोधकर्ताओं ने अल्जाइमर के मरीजों में अल्फा टोकोफेरोल और एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी नैदानिक प्रगति को धीमा करने में प्रभावी बताया है. अल्फा टोकोफेरोल, वसा में घुलनशील एक विटामिन (ई) है.
613 मरीजों पर अध्ययन : मिनीपोलिस वीए हेल्थ केयर सिस्टम के मौरिस डब्ल्यू डिस्केन ने कहा कि हमने एसिटाइलकोलिन की क्रि या को रोकने वाले एंजाइम के अवरोधक का सेवन करने वाले अल्जाइमर मरीजों में विटामिन ई एवं मेमैनटाइन की प्रभावशीलता एवं सुरक्षा स्तर को परखा. परीक्षण में 14 चिकित्सा केंद्रों से 613 मरीज शामिल हुए.