गूगल ने नए साल का जश्न डांसिंग डूडल के साथ मनाया है. डूडल में दो स्पीकर बज रहे हैं, 2-0-1-3 के नंबर फ्लोर पर डांस कर रहे हैं और 4 का आंकड़ा शामिल होने का इंतजार कर रहा है. डूडल पर क्लिक करने पर गूगल के स्पेशल पेज पर पहुंच जाते हैं जहां पर नए साल से संबंधित सामग्री मौजूद है. इसके अलावा विश्व भर की नए साल से संबंधित खबरें भी उस पेज पर हैं. डूडल गूगल की परंपरा का हिस्सा है.
गूगल समय-समय पर डूडल बनाकर खास वक्त को और खास बनाता रहा है. गूगल पर डूडल की शुरुआत 1998 में की गई थी. सबसे पहला डूडल बर्निंग मैन फेस्टिवल का लगाया गया था. इस समारोह में गूगल के फाउंडर लेर्री और सेरजी भी शामिल थे. डूडल अब गूगल का रेग्युलर फीचर बन गया है जो कि हर अहम इवेंट पर गूगल पर दिखाई देता है. भारत से जुड़े भी कई डूडल गूगल लगा चुका है.