पेरिस : ओर्गनाइजेशन फ़ॉर इकोनोमिक कोऑपरेशन और डेवलपमेंट (ओईसीडी) ने पनामा खुलासा मामले में भारत सदस्यों की पेरिस में बैठक बुलायी है.गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पनामा पेपर लीक्स होने के बाद दुनियाभर में खलबली मच गयी थी. इस खुलासे में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों समेत कई हस्तियों के नाम शामिल थे.
अपनी संपत्ति को छुपाने के लिए टैक्स हैवन देशों की मदद लेने संबंधी जो दस्तावेज (पनामा पेपर्स) लीक हुए हैं, उनमें अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, रियलिटी कंपनी डीएलएफ के ऑनर केपी सिंह और इंडिया बुल्स के समीर गहलोत व उनके परिजनों के नाम भी हैं.