भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो चरमपंथियों की मौत हो गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने फ़ौज के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि मुठभेड़ दक्षिणी कश्मीर के शोपियां ज़िले में गुरुवार सुबह हुई.
वहीं समाचार एजेंसी एएनआई का कहना है कि सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ सुबह पांच बजे के आसपास शुरु हुई.
एएनआई ने कहा है कि मारे गए चरमपंथी हिज़बुल मुजाहिदीन के थे.
और सुरक्षाबल इलाक़े की छानबीन कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)