प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा में ‘स्टैंड अप इंडिया’ अभियान की शुरुआत करेंगे.
इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति में उद्यमिता विकसित करना है.
नरेंद्र मोदी इस दौरान ई-रिक्शा वितरण और माइक्रो क्रेडिट कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज दिल्ली के निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस को रवाना करेंगे.
रेल मंत्रालय के मुताबिक़ इसकी रफ़्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.
निजामुद्दीन से आगरा के बीच चलने वाली इस पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को उनकी सीटों पर ट्रेन होस्टेस की सेवाएं और गुलाब के फूल दिए जाएंगे.
सिख समुदाय के लोगों पर बनाए जाने वाले चुटकुलों पर पाबंदी लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी.
ये याचिका दिल्ली में रहने वाली वकील हरविंदर चौधरी ने सिखों पर बनाए जाने वाले चुटकुलों पर रोक लगाने की मांग करते हुए दायर की थी.
भारतीय रिज़र्व बैंक चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा आज पेश करेगा.
उम्मीद है कि औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरों में चौथाई से आधा फ़ीसद तक की कटौती की जा सकती है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि ऊंची ब्याज दरों से अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ सकती है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सुधारों पर बनी लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
समिति ने बीसीसीआई के प्रशासनिक कामकाज में कई अहम बदलाव की सिफारिश की थी. इन पर बीसीसीआई ने आपत्ति जताई है.
बांग्लादेश में विपक्ष की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी नेता ख़ालिदा ज़िया मंगलवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर सकती हैं.
ये मामला पिछले साल सरकारी विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक बस पर हुए पेट्रोल बम हमले से जुड़ा है.
ख़ालिदा ज़िया के वकील ने बताया है कि वो मेट्रोपॉलिटन सेशंस जज के सामने आत्मसमर्पण करेंगी और ज़मानत की अपील करेंगी.
ढाका की अदालत ने 30 मार्च को ख़ालिदा ज़िया, बीएनपी और जमात के 27 सदस्यों के खिलाफ़ वॉरन्ट जारी किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)