7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तर में माओवादियों के ख़िलाफ़ वायुसेना?

आलोक प्रकाश पुतुल रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने दावा किया है कि शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टरों ने राज्य के माओवाद प्रभावित बस्तर के सुकमा ज़िले में उड़ान के साथ-साथ फ़ायरिंग का अभ्यास किया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि […]

Undefined
बस्तर में माओवादियों के ख़िलाफ़ वायुसेना? 5

छत्तीसगढ़ पुलिस ने दावा किया है कि शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टरों ने राज्य के माओवाद प्रभावित बस्तर के सुकमा ज़िले में उड़ान के साथ-साथ फ़ायरिंग का अभ्यास किया है.

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि 1 अप्रैल को वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टरों ने सुकमा क्षेत्र में उड़ान भरी और एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने हवाई फ़ायरिंग का अभ्यास किया.

छत्तीसगढ़ में विशेष पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) डीएम अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि यह पूरी कार्रवाई वायुसेना के विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कमांडो दस्ते ‘गरुड़’ ने की.

अभ्यास में वायुसेना और सुकमा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

Undefined
बस्तर में माओवादियों के ख़िलाफ़ वायुसेना? 6

ऐसा नहीं कि वायुसेना का अभ्यास पहली बार हुआ हो. इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में भी बीजापुर ज़िले में वायुसेना ने हेलिकॉप्टरों से फ़ायरिंग का अभ्यास किया था.

हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बस्तर में अभी तक सेना के हेलिकॉप्टर का उपयोग सुरक्षाबलों को ज़रूरी रसद और दूसरे सामान पहुँचाने या घायलों को लाने-ले जाने के लिये होता रहा है.

कई बार माओवादियों द्वारा इन हेलिकॉप्टरों को भी निशाना बनाया गया. इसके बाद जवाबी कार्रवाई और ‘आत्मरक्षार्थ’ सेना की फ़ायरिंग पर सहमति बनी.

Undefined
बस्तर में माओवादियों के ख़िलाफ़ वायुसेना? 7

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ सेना अपने हेलिकॉप्टरों से केवल ‘आत्मरक्षार्थ’ ही हमला करेगी, लेकिन मानवाधिकार संगठन पुलिस की इस सफ़ाई से संतुष्ट नहीं हैं.

मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर लाखन सिंह का कहना है कि पहले इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के भीतर एयरस्ट्रिप को मंज़ूरी और फिर वायुसेना के अभ्यास के बाद यह अनुमान लगाना मुश्किल नहीं कि सरकार वहां क्या कुछ करने जा रही है.

वे कहते हैं, ”हम देश और दुनिया के तमाम अमनपसंद लोगों से अपील करते हैं कि आदिवासियों को इस तरह युद्ध में झोंके जाने के ख़िलाफ़ वे सामने आएं. हम राज्य और केंद्र सरकार से भी अपील करते हैं कि वह अपने ही नागरिकों के ख़िलाफ़ युद्ध न थोपें.”

Undefined
बस्तर में माओवादियों के ख़िलाफ़ वायुसेना? 8

राज्य में सामाजिक संगठनों के सामूहिक मंच ‘छत्तीसगढ़ बचाओ’ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला भी भारतीय वायुसेना के फ़ायरिंग अभ्यास को ख़तरनाक मानते हैं.

आलोक कहते हैं, ”जहां कहीं भी हवाई हमले हुए हैं, वहां हज़ारों की संख्या में निर्दोष आदिवासी मारे गए हैं. सरकार माओवादियों के ख़िलाफ़ राजनीतिक के बजाय सिर्फ़ सैन्य अभियान के नाम पर हल खोजने की कोशिश कर रही है. सरकार को इससे बचना चाहिए.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें