21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की हार पर क्या कहा दोनों कप्तानों ने

वर्ल्ड टी-20 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में वेस्ट इंडीज़ के हाथों मिली हार पर भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टॉस हारना उनके लिए नुक़सानदेह साबित हुआ. मैच के बाद धोनी ने कहा, ”मैं जानता था कि टॉस हारना ख़तरनाक साबित हो सकता है. दूसरी पारी में ओस का असर होने लगता है. […]

Undefined
भारत की हार पर क्या कहा दोनों कप्तानों ने 4

वर्ल्ड टी-20 के दूसरे सेमीफ़ाइनल में वेस्ट इंडीज़ के हाथों मिली हार पर भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टॉस हारना उनके लिए नुक़सानदेह साबित हुआ.

मैच के बाद धोनी ने कहा, ”मैं जानता था कि टॉस हारना ख़तरनाक साबित हो सकता है. दूसरी पारी में ओस का असर होने लगता है. और हमारे स्पिनर गीली गेंद से अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर पाते हैं. लेकिन उन दो नो बॉल के अलावा मुझे अपने गेंदबाज़ों से कोई निराशा नहीं.”

उन्होंने आगे कहा कि टी-20 एक सख़्त फॉर्मेट है, इसमें कई मैच ऐसे होंगे जिनका फ़ैसला बहुत ही कम अंतर से होगा. आईपीएल में भी हम ऐसे कई मैच देखते हैं जो आख़िर-आख़िर तक चलता है.

शानदार जीत हासिल करने वाली वेस्ट इंडीज़ के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि उनके पास कई मैच विनर हैं.

उनका कहना था, ”टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही मैंने कहा था कि क्रिस गेल हमारे सबसे बेहतरनी टी-20 खिलाड़ी हैं लेकिन हमलोगों के पास 15 मैच विनर हैं. आज चार्ल्स, सिमंस औ रसेल ने एक बहुत ही बेहतरीन भारतीय टीम के ख़िलाफ़ अपनी ज़िम्मेदारी निभाई.”

Undefined
भारत की हार पर क्या कहा दोनों कप्तानों ने 5

सैमी ने आगे कहा, ”मैं जानता था कि ये विकेट 200 रन वाली है. मैच के बीच में ही मैंने अपनी टीम से कह दिया था कि उनलोगों(भारतीय टीम) ने 10 रन कम बनाए हैं.”

अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से वेस्ट इंडीज़ को जीत दिलाने वाले सिमंस ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से हार के बाद उन्हें बुलाया गया था जिसके कारण वो दबाव में थे.

सिमंस ने कहा, ”मैं यहां एक ख़ास कारण से आया था, मुझे आज अच्छा प्रदर्शन करना था और मैंने किया. तेज़ आउटफ़ील्ड से भी हमें मदद मिली. एक मुश्किल हालात में मैं इसे अपनी बेहतरीन पारियों में शामिल करुंगा. हमलोगों के पास जिस तरह के हिटर हैं, टीम को यक़ीन था कि हमलोग इसको चेज़ कर सकते हैं. मुझे तीन जीवनदान मिले और हालात मेरे हक़ में बनते गए.”

Undefined
भारत की हार पर क्या कहा दोनों कप्तानों ने 6

टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज़ ने भारत को बल्लेबाज़ी करने की दावत दी. भारत ने 47 गेंदों पर 89 रनों ( 11 चौके, एक छक्का) की कोहली की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 192 रन बनाए थे.

इसके जवाब में वेस्ट इंडीज़ ने 19.4 ओवरों में तीन विकेट के नुक़सान पर 196 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

वेस्ट इंडीज़ की जीत में सिमंस का योगदान सबसे अहम रहा जिन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए जिनमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबु क और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें