14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रसेल्स हमला : आतंकियों वाले डब्बे में ही सफर कर रहा था इन्फोसिस कर्मी राघवेंद्र, मौत की पुष्टि

ब्रसेल्स : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स हमले में लापता इन्फोसिस कर्मचारी राघवेन्द्र की मारे जाने की पुष्टि आज भारतीय राजदूत ने कर दी. गौरतलब है कि 22 मार्च को हुए ब्रसेल्स हमले में भारतीय नागरिक राघवेन्द्र लापता हो गये थे. आज बेल्जियम स्थित भारतीय दूतावास ने उनके मारे जाने की पुष्टि की. वहीं राघवेन्द्र के […]

ब्रसेल्स : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स हमले में लापता इन्फोसिस कर्मचारी राघवेन्द्र की मारे जाने की पुष्टि आज भारतीय राजदूत ने कर दी. गौरतलब है कि 22 मार्च को हुए ब्रसेल्स हमले में भारतीय नागरिक राघवेन्द्र लापता हो गये थे. आज बेल्जियम स्थित भारतीय दूतावास ने उनके मारे जाने की पुष्टि की.

वहीं राघवेन्द्र के शव को एमस्टर्डम पहुंचाया गया है, जहां से इनके शव को भारत लाया जाएगा. भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. राघवेंद्रन भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस में कार्यरत थे और उनका परिवार मुंबई में रहता है. ब्रसेल्स हमले में 32 लोग मारे गये थे, जबकि 300 लोग घायल हुए थे. हमले के बाद पूरा यूरोप दहशत में था. इस हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन आइएस ने ली थी.
राघवेन्द्र के मौत की पुष्टि की खबर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि ब्रसेल्स में भारतीय राजदूत मंजीव पूरी से मैं संपर्क में हूं. उन्होंने राघवेन्द्र की मारे जाने की खबरकी सूचना दी हैं. राघवेन्द्र की शव को ब्रसेल्स में उनके परिवार को सौंपा जा रहा है. सुषमा स्वराज ने कहा कि राघवेन्द्र की मौत की सूचना पर बहुत दुखित हूं. उधर इंफोसिस ने शोक जताते हुए कहा कि यह बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे साथी राघवेन्द्र गणेशन नहीं रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें