हावड़ा : सांकराइल थाना अंतर्गत नवनगर क्षेत्र के बादामतल्ला इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत का मामला सुलझने के बजाय और उलझ गया है. इस घटना के शिकायतकर्ता सुमन सिंह लापता हो गये हैं.
सुमन बीती रात अपनी मौसी आलपोना सोम के शिवपुर स्थित बाजे शिवपुर सेकेंड बाइ लेन स्थित घर से लापता हैं. सुमन की मौसी ने बताया कि शुक्रवार रात दाह संस्कार संपन्न होने के बाद सुमन घर मेरे लौटा. वह दूसरे कमरे में सोया हुआ था. रात के लगभग ढाई बजे सुमन को कमरे में नहीं देखा गया. सुमन के लापता होने से ग्रामीण पुलिस भी हैरान है.
एएसपी (ग्रामीण) सुखेंदु हीरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुमन इस मामले का शिकायतकर्ता है. उसकी गुमशुदगी की शिकायत शिवपुर थाने में दर्ज करायी गयी है. एएसपी ने बताया कि सुमन के अचानक लापता होने से वह भी हैरान हैं. सुमन की तलाश जारी है.
मालूम रहे कि गुरुवार की शाम एक कमरे में सुमन के पिता विश्वनाथ सिंह, मां कल्पना सिंह और छोटे भाई सुमित सिंह का शव मिला था, जबकि दूसरे मकान में सुमन की मौसी कृष्णा बसु का शव बरामद किया गया था. एएसपी ने बताया कि अभी तक पुलिस को कुछ विशेष सफलता नहीं मिली है, लेकिन इतना तो तय है कि इस पूरे घटना में पांचवां व्यक्ति निश्चित तौर से जुड़ा है.
पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. क्या सुमन सिंह पुलिस की संदेह के घेरे में है, इस प्रश्न के उत्तर में एएसपी ने बताया कि यह बता पाना मुमकिन नहीं है. सुमन का बयान अहम है, लेकिन उसके लापता होने से कुछ हद तक संदेह पुख्ता हुआ है.
वहीं दूसरी तरफ, डीआइजी (पीआर रेंज) दिलीप बंद्योपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों मकानों का बारीकी से निरीक्षण किया. डीआइजी ने बताया कि कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन फिलहाल उसे बताना ठीक नहीं होगा, क्यों कि इससे जांच प्रक्रिया में बाधा पड़ सकती है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की शाम दो कमरों से चारों के रक्तरंजित शव पाये गये थे. घटनास्थल से एक धारदार कैंची भी मिली थी. चारों के गले पर जख्म के निशान पाये गये थे.