ग्रांड बस्सम (आइवरी कोस्ट) : आइवरी कोस्ट के रिजार्ट शहर ग्रांड बस्सम में रविवार को भारी हथियारों से लैस हमलावरों ने हमला किया जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई. इस हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी संगठन ने नहीं ली है. हमले के बाद एक चश्मदीद ने एएफपी को बताया कि एक हमलावर को उन्होंने ‘अल्लाहु अकबर’ (अल्लाह महान है) का नारा लगाते हुए सुना.
राष्ट्रपति अलास्सने ओउत्तारा ने कहा कि राजधानी में तीन होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमले में 14 आम नागरिक और दो विशेष बल के सैनिक मारे गए हैं. यह रिजॉर्ट शहर पश्चिमी प्रवासियों के बीच खासा लोकप्रिय है. आइवरी कोस्ट एक समय फ्रांसीसी उपनिवेश था. उन्होंने मौके का मुआयना करने के बाद कहा कि हताहतों की संख्या काफी है. उन्होंने बताया कि छह बंदूकधारियों को मार गिराया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि पीडितों में कम से कम एक फ्रांस का नागरिक भी है.
एक अन्य चमश्दीद ने एएफपी को बताया कि नकाबपोश हमलावर भारी हथियारों से लैस थे और उन्होंने होटल ला एतोइली दू सद में महमानों को गोली मारना शुरु कर दिया। यह एक बडा होटल है जो मौजूदा गर्मी में प्रवासियों से भरा पडा है. यह फौरन साफ नहीं हो सका कि रिजॉर्ट पर हमले के पीछे कौन है. पुलिस के एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि तलाशी अभियान जारी हैं. होटलों को सुरक्षित कर दिया गया है. एएफपी के एक पत्रकार देखा कि पश्चिम की एक घायल महिला सहित करीब एक दर्जन लोगों को सैन्य ट्रक से बाहर निकाला जा रहा था.