14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉर्म अप मैच में भारत की दोनों टीमें जीतीं

वर्ल्ड टी-20 से पहले वॉर्म अप मैच में भारत की पुरुष और महिला टीम ने जीत दर्ज की है. पुरुष टीम ने जहाँ वेस्टइंडीज़ को 45 रनों से हराया तो महिलाओं की टीम ने आयरलैंड को 29 रनों से मात दी. कोलकाता में हुए पुरुष टीम के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए […]

Undefined
वॉर्म अप मैच में भारत की दोनों टीमें जीतीं 4

वर्ल्ड टी-20 से पहले वॉर्म अप मैच में भारत की पुरुष और महिला टीम ने जीत दर्ज की है.

पुरुष टीम ने जहाँ वेस्टइंडीज़ को 45 रनों से हराया तो महिलाओं की टीम ने आयरलैंड को 29 रनों से मात दी.

कोलकाता में हुए पुरुष टीम के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 185 रन बनाए थे.

जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 19.2 ओवरों में 140 रन बनाकर आउट हो गई.

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 98 रनों की पारी खेली. जबकि युवराज सिंह ने 31 और शिखर धवन ने 21 रन बनाए.

वेस्टइंडीज़ की ओर से जेरोम टेलर और सुलेमान बेन ने दो-दो विकेट लिए.

Undefined
वॉर्म अप मैच में भारत की दोनों टीमें जीतीं 5

जीत के लिए 186 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज़ की टीम की ओर से कोई खिलाड़ी लंबे समय तक नहीं टिक पाया.

क्रिस गेल ने सर्वाधिक 20 रन बनाए. जबकि आंद्रे रसेल ने 19 और जॉनसन चार्ल्स ने 18 रनों की पारी खेली.

भारत की ओर से मोहम्मद समी, पवन नेगी, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमरा को एक-एक विकेट मिला.

Undefined
वॉर्म अप मैच में भारत की दोनों टीमें जीतीं 6

दूसरी ओर बेंगलुरू में हुए एक अन्य वॉर्म अप मैच में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को 29 रनों से हरा दिया.

मुंबई की 19 वर्षीय स्मृति मंधाना ने 52 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 147 रन बनाए.

स्मृति मंधाना ने तीसरे विकेट के लिए हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 72 रन जोड़े. हरमनप्रीत ने 24 रन बनाए.

जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 118 रन ही बना पाई. कैथ डेल्टन ने 37 रनों की और कप्तान इसोबेल जॉयस न 28 रनों की पारी खेली.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें