वो जुनून ही क्या जो मुश्किलों से हार जाए. यही साबित कर रहे हैं आयरलैंड में पूरे यूरोप से जुटे कुछ बच्चे, जो हाथ-पैर ना होते हुए भी फ़ुटबॉल खेलना सीख रहे हैं.
वहाँ ऐसे बच्चों के लिए एक ख़ास फ़ुटबॉल एकेडमी बनी है, जो एम्प्यूटी हैं यानी जिनके हाथ या पाँव नहीं हैं. ये दुनिया में अपनी तरह की पहली एकेडमी है.