21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के नाम पर वीडियो गेम

नयी दिल्ली: जल्द ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो गेम में सुपर हीरो के अवतार में दिखेंगे. इसमें उन्हें भ्रष्टाचार से लड़ते दिखाया जायेगा. मोदी को पीएम पद का सही दावेदार बताने वाले लोगों के एक ग्रुप ने मोदी-फाइंग इंडिया नाम से कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत वीडियो गेम्स बनाने से लेकर मोदी […]

नयी दिल्ली: जल्द ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो गेम में सुपर हीरो के अवतार में दिखेंगे. इसमें उन्हें भ्रष्टाचार से लड़ते दिखाया जायेगा.

मोदी को पीएम पद का सही दावेदार बताने वाले लोगों के एक ग्रुप ने मोदी-फाइंग इंडिया नाम से कैंपेन शुरू किया है, जिसके तहत वीडियो गेम्स बनाने से लेकर मोदी की कॉमिक्स तक लाने की तैयारी है. तेज होगा कैंपेन कैंपेन चलाने वाले तेजेंदर सिंह बग्गा ने बताया कि हमने करीब एक महीने पहले यह कैंपेन शुरू किया था.

अब तक फेसबुक और ट्विटर पर यह चल रहा था और एक टी-शर्ट जारी की थी, लेकिन अब इस कैंपेन को तेज किया जा रहा है. इस ग्रुप से जुड़े लोग अलग-अलग छोटे ग्रुप में काम कर रहे हैं. एक ग्रुप वीडियो गेम बना रहा है. दूसरा ग्रुप कॉमिक्स पर काम रहा है. मोदी की जीवनी को 40 पेज के कॉमिक्स में लाने की तैयारी की जा रही है. पहले कॉमिक्स हिंदी में आयेगी उसके बाद अलग-अलग भाषाओं में.नमो-नमो का थीम सॉन्ग भी बनाया गया है.

इसे बग्गा और रॉक बैंड पंचतरणी के मेंबर आशीष भट्ट ने लिखा है. यह गाना हिंदी में चार मिनट का है. इसे 31 मई को रॉक कन्सर्ट में लॉन्च करने की तैयारी है. कन्सर्ट में देशभक्ति के कई गाने होंगे और आम चुनाव से पहले इसे जारी किया जायेगा. अगले महीने इंग्लिश में गाना तैयार हो जायेगा जिसे रण कीरत लिख रहे हैं.

गाने में गुजरात की उपलब्धियां बतायी गयी हैं. हर महीने अलग-अलग भाषा में गाना लॉन्च किया जायेगा. बग्गा तीन साल पहले तक भाजपा में थे, लेकिन अब नहीं हैं. अभी तक इस ग्रुप ने मोदी से संपर्ककरने की कोशिश नहीं की है और न ही भाजपा के किसी नेता से. इनका कहना है कि हम खुद आपस में पैसा एकत्र कर यह सब कर रहे हैं. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल को इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में पता नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें